बुल्गारिया की बाबा वेंगा ने 2026 को लेकर कुछ डराने वाली भविष्यवाणियां की हैं। इनमें तीसरे विश्वयुद्ध से लेकर, AI के मनुष्य पर कंट्रोल करने तक की बात कही गई है। इतना ही नहीं, पश्चिमी देशों के पतन और पुतिन के ग्लोबल लीडर बनने की बात भी है।  

Baba Vanga Predictions for 2026: नया साल यानी 2026 आने में अब सिर्फ तीन महीने ही बचे हैं। लेकिन बुल्गारिया की मशहूर रहस्यवादी बाबा वेंगा की 2026 को लेकर की गई भविष्यवाणियां काफी चर्चा में हैं। उनके अनुयायियों के मुताबिक, बाबा वेंगा ने अगले साल तीसरे विश्व युद्ध, एलियन से संपर्क, AI के इंसानों को कंट्रोल करने की ताकत और भीषण प्राकृतिक आपदाओं से धरती का 7-8 फीसदी जमीनी इलाका खत्म होने जैसी कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं। डालते हैं उनके द्वारा की गई प्रिडिक्शंस पर एक नजर।

1- 2026 में छिड़ेगा तीसरा विश्व युद्ध?

बाबा वेंगा की सबसे डराने वाली भविष्यवाणियों में 2026 में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने को लेकर है। उनके मुताबिक, 2026 में पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जाएगा। ये पूरब से शुरू होकर पश्चिम तक फैल सकता है। इस युद्ध में पश्चिमी देशों के पतन के साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन पावरफुल ग्लोबल लीडर के रूप में उभरेंगे। साथ ही यूरोप एक 'बंजर भूमि' में तब्दील हो सकता है। इसे रूस-अमेरिका युद्ध और ताइवान पर चीन के संभावित कब्जे से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

ये भी देखें : Japan’s Baba Vanga की भविष्यवाणी, क्या Kamchatka Disaster ने किया सही साबित?

2- इंसान बनेगा AI का गुलाम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जिस तरह से लोगों की जिंदगी में दाखिल हो रहा है, उसे देखते हुए बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी भी काफी हद तक सच होती दिख रही है कि 2026 में एआई इंसानों को कंट्रोल करना शुरू कर देगा। नौकरी से लेकर पर्सनल रिलेशंस तक, सब जगह AI की दखलंदाजी बढ़ जाएगी।

3- इंसानों का एलियंस से होगा संपर्क

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2026 इंसानों का संपर्क एलियंस से हो सकता है। अगले साल धरती के बाहर से कोई बड़ा अंतरिक्ष यान पृथ्वी पर आएगा, जिनमें एलियंस हो सकते हैं।

4- प्राकृतिक आपदाओं से मचेगी तबाही

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की मानें तो 2026 में प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप इतना ज्यादा होगा कि भूकंप, ज्वालामुखी फटने और जलवायु परिवर्तन की वजह से धरती के 7-8 प्रतिशत हिस्से में भारी तबाही मचेगी। हालांकि, पूरी तरह से ये कह पाना मुश्किल है कि इन भविष्यवाणियों में कितनी सच होंगी और कितनी झूठ, लेकिन बाबा वेंगा के फॉलोअर्स मानते हैं कि उनकी ज्यादातर प्रिडिक्शन सच साबित होती हैं।

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा बेंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। उनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था। जब वो सिर्फ 12 साल की थीं, तभी एक तूफान की चपेट में आने से उनकी आंखें चली गईं। बाबा वेंगा के अनुयायी मानते हैं कि आंखों की रोशनी जाने के साथ ही उनके भीतर भविष्य को देख पाने की शक्ति आ गई थी। उन्होंने अपनी मौत से पहले अपने अनुयायियों को साल 5079 तक की भविष्यवाणियां बताई हैं। 1996 में 84 साल की उम्र में उनका निधन हुआ था।

ये भी पढ़ें : Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी वायरल, 3 राशि वालों का चमकेगा भाग्य, पैसों की होगी बारिश!