अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के साथ दुबई में सेलीब्रेट किया न्यू ईयर, क्रिकेटर की तरफ से आया शादी का हिंट
Jan 01 2023, 05:56 PM ISTएंटरटेनमेंट डेस्क, Athiya Shetty celebrates New Year with KL Rahul । अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty) को क्रिकेटर केएल राहुल ( KL Rahul ) के साथ दुबई में न्यू ईयर की ईवनिंग को सेलीब्रेट करते हुए देखा गया। इस कपल के 2023 की शुरुआत में किसी समय शादी के बंधन में बंधने की उम्मीद जताई है। केएल राहुल पहले ही वैकेशन के लिए बोर्ड को लिख चुके हैं। दरअसल क्रिकेटर ने श्रीलंका के खिलाफ शुरु होने वाली टी-20 और वनडे मैचों के लिए अपनी अनउपलब्धता ( unavailability ) की जानकारी दिसंबर माह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दे दी थी ।