शादी से पहले मंगेतर की न्यूड तस्वीरें कर दीं वायरल, BF की हरकत से दुखी GF ने ऐसे लिया बदला
Sep 20 2022, 07:45 PM ISTकर्नाटक में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें होने वाली पत्नी ने अपने मंगेतर की ही हत्या कर खौफनाक बदला लिया है। युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। जिस युवक की हत्या की गई वो पेशे से डॉक्टर था, जबकि हत्या करने वाली आरोपी युवती आर्किटेक्ट है।