क्या नीतीश कुमार की JDU छोड़ेगी NDA का साथ? या महाराष्ट्र जैसे हालत की आशंका से बुलाई मीटिंग
Aug 08 2022, 01:17 AM ISTबिहार का राजनीतिक पारा एक बार फिर चढ़ा हुआ है। नीतिश कुमार की जदयू और बीजेपी के बीच तकरार सामने आ चुकी है। आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद अंदरूनी तौर पर भी कई प्रकार की हलचल तेज हो चुकी है। बिहार की सत्ता पर अपना पूरा प्रभाव जमाने के लिए नीतीश तो सक्रिय हो ही चुके हैं, बीजेपी के अंदरखाने में भी हलचल तेज हो चुकी है।