एयर इंडिया चेन्नई से लंदन रूट पर नॉन-स्टॉप फ्लाइट कर सकता है शुरू, जनवरी में मिल सकती है सेवा

Nov 29 2020, 04:38 PM IST

एयर इंडिया अगले साल जनवरी से चेन्नई-लंदन रूट पर नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही लंदन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट के लिए चेन्नई नौवां शहर बन जाएगा। एयरलाइन के मुताबिक, एयर इंडिया अभी लंदन से दिल्ली (सात उड़ानें एक सप्ताह), मुंबई (एक सप्ताह में चार उड़ानें), कोच्चि (एक सप्ताह में तीन उड़ानें), अहमदाबाद (सप्ताह में दो उड़ानें), बेंगलुरू (सप्ताह में दो उड़ानें), गोवा (एक सप्ताह में दो उड़ानें), कोलकाता (एक सप्ताह में एक उड़ान) और अमृतसर (एक सप्ताह में एक उड़ान) संचालित कर रही है।