यूएन में मोदी का शांति संदेश देने के बाद इमरान का भाषण, कहा- कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही रक्तपात होगा

Sep 27 2019, 08:40 PM IST

यूएन में प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मिनट का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने शांति का संदेश दिया। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण की बारी थी। उन्होंने आते ही कहा कि कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही रक्तपात होगा। 9/11 के बाद से इस्लामोफोबिया बढ़ा है। मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना कुछ देशों में मुद्दा बन रहा है। जो पैसा गरीबों की मदद में इस्तेमाल होना चाहिए उसे एलीट वर्ग के अपराधी बाहर लेकर जा रहे हैं। यूएन में इमरान खान ने पुलवामा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने पुलवामा में पाकिस्तान का हाथ होने का सबूत मांगा तो हमें कुछ नहीं मिला। बदले में हमपर बमबारी की गई।