अमित शाह के साथ किसान नेताओं की बैठक खत्म, अब कल नहीं होगी छठवें दौर की मीटिंग, जानें क्या हुई बात

Dec 08 2020, 12:54 PM IST

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच छठवें दौर की बातचीत टल गई है। दरअसल, भारत बंद के बाद अमित शाह ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया। सरकार और किसानों के बीच लंबी बातचीत हुई। उसके बाद खबर आई कि किसान और सरकार के बीच छठवें दौर की बातचीत टल गई है। ICAR भवन में चली इस मीटिंग में 13 किसान नेता पहुंचे। बैठक के बाद किसान नेता हनन मुला ने बताया कि गृह मंत्री ने कृषि कानून पर कल लिखित प्रस्ताव देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि सरकार कानून वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। फिलहाल कल सरकार के साथ होने वाली छठवें दौर की बातचीत टल गई है। वहीं, कल सुबह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई गई है।