देश में कोरोना: एक दिन में मिले 1.65 लाख केस, लेकिन 'मौत' अभी भी निरंकुश, रोज औसतन 3500 लोग जान गंवा रहे

May 29 2021, 08:54 AM IST

क्या कोरोना की दूसरी लहर अपने उतार पर है? पिछले 24 घंटे में मिले नए केस को देखकर ऐसा महसूस होना लाजिमी है। देश में 1.65 लाख नए केस मिले हैं। लेकिन मौतें अभी भी निरंकुश हैं। पिछले 24 घंटे में 3460 लोगों की मौत हुई है। लेकिन एक अच्छी बात यह है कि रिकवरी लगातार बेहतर जा रही है। पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख लोग ठीक हुए हैं। देश में 8 मई के बाद से कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। इस दौरान बीच-बीच में केस थोड़े-बहुत बढ़े भी, लेकिन चिंताजनक स्थिति में नहीं पहुंचे। आइए जानते हैं कोरोना संक्रमण की देश में मौजूदा स्थिति...