राजस्थान में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की घटना से राजनीति गर्माई, भाजपा नेताओं ने डाला गांव में डेरा

Oct 10 2020, 12:37 PM IST

राजस्थान के करौली जिले में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुए विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले ने राजनीति तूल पकड़ लिया है। शनिवार को स्थानीय सांसद और भाजपा नेता मृतक के गांव पहुंचे। वे इस मामले में कांग्रेस सरकार की लापरवाही को लेकर नाराज हैं। इस बीच मृतक के परिजन भी लाश को लेकर धरने पर बैठ गए। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधकर उनसे राजस्थान सरकार से इस्तीफा मांगने को कहा था। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया।