स्वास्थ्य मंत्रालय की राहुल गांधी को सलाह- सही जानकारी रखें, हेल्थ वर्कर्स को मिल रहा 50 लाख तक का कवर

Apr 19 2021, 05:23 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेल्थ वर्कर्स को बिना इंश्योरेंस ही कोरोना की दूसरी लहर में लगाने के बयान पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते साल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज को लागू किया गया था जिसे तीन बार बढ़ाया गया। हेल्थ वर्कर्स को इस योजना के तहत पचास लाख तक का कवर दिया गया है। किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसे आरोप लगाने के पहले फैक्स चेक कर लेना चाहिए। हालांकि, राहुल गांधी के बयान पर सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 2021 की शुरूआत में ही भारत में आ जाएगी कोरोना वैक्सीन

Sep 28 2020, 07:23 PM IST


सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन साल 2021 की शुरुआत में भारत में उपलब्ध हो जाएगी। इसी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अभी संभावित वैक्सीन के लिए 3 उम्मीदवार हैं, जो क्लीनिकल ट्रायल के चरण में पहुंच गए हैं और हमें उम्मीद है कि 2021 की पहली तिमाही में देश में कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों के भीतर नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा करीब 82 हजार को पार हो गया है। सोमवार को देश में संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार हो गई।