सार
आचार्य चाणक्य (Chanakya Niti) भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और नीतियों का गहन ज्ञान रखने वाले विद्वान थे। उन्होंने अपनी नीतियों के बल पर एक साधारण बालक चंद्रगुप्त मौर्य को अखंड भारत का राजा बनाया।
उज्जैन. आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करते हुए स्वयं को सक्षम बनाया और तक्षशिला गुरुकुल में ज्ञान प्राप्त कर बाद में वहीं आचार्य का पद भी पाया। आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र नामक ग्रंथ की रचना भी की। इस ग्रंथ में उन्होंने लाइफ मैनेजमेंट से जुड़े कई सूत्रों के बारे में बताया है। आचार्य चाणक्य ने अपने एक सूत्र में उन कारणों के बारे में बताया है जिनकी वजह से पति-पत्नी का रिश्ता बर्बाद हो जाता है। आगे जानिए कौन-से हैं वो कारण…
एक-दूसरे से झूठ न बोलें पति-पत्नी
पति-पत्नी के रिश्ते का आधार सच होता है। पति-पत्नी दोनों में से जब भी कोई झूठ बोलता है तो उनके वैवाहिक जीवन में दरार आ जाती है जो आगे जाकर उनके रिश्ते को खराब कर सकती है। इसलिए पति-पत्नी को कभी भी एक दूसरे से झूठ नहीं बोलना चाहिए। अगर कभी ऐसी नौबत आ जाए तो साहस के साथ सच बोलना चाहिए। क्योंकि सच बोलकर आप थोड़ी देर के लिए परेशान हो सकते हैं, लेकिन झूठ बोलकर आप जीवन भर के लिए परेशान होंगे।
एक-दूसरे पर गुस्सा न करें पति-पत्नी
क्रोध यानी गुस्से में व्यक्ति अच्छा-बुरा सब भूल जाता है और किसी को कुछ भी बोल देता है। गुस्से में बोली गई बातें कई बार जिंदगी भर का दर्द दे जाती हैं। इसलिए पति-पत्नी को कभी एक-दूसरे पर गुस्सा नहीं करना चाहिए। अगर कभी गुस्सा आ भी जाए तो स्वयं पर नियंत्रण रखें।
किसी के साथ सीक्रेट शेयर न करें
पति-पत्नी के बीच बहुत सारी सीक्रेट बातें होती हैं। ये बातें कभी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। ऐसे करने से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ सकती है। या कोई दूसरा व्यक्ति इन सीक्रेट का फायदा उठाकर पति-पत्नी के बीच विवाद करवा सकता है। इसलिए भूलकर भी वैवाहिक जीवन की सीक्रेट बातें किसी से शेयर न करें।
एक-दूसरे का अपमान न करें
पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिए होते हैं। इन दोनों के बीच प्यार, सम्मान और अपनापन होना चाहिए। पति-पत्नी को कभी भूलकर भी एक-दूसरे का अपमान नहीं करना चाहिए। कई बार ये छोटी सी गलती बड़े विवाद का रूप ले लेती है और पति-पत्नी का रिश्ता खत्म होने की स्थिति भी बन जाती है।
पति-पत्नी के बीच कोई तीसरा न आए
वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए पति-पत्नी दोनों को ही अपने चरित्र का ध्यान रखना चाहिए। दोनों में से यदि एक के भी चरित्र में खोट आ जाए तो ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकता और इसका अंत बहुत ही बुरा होता है।
Surya grahan 2022: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए क्या हैं Do and Don'ts
अप्रैल का अंतिम सप्ताह रहेगा खास, 3 ग्रह बदलेंगे राशि, सूर्यग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या का योग भी बनेगा
Shani Rashi Parivartan 2022: जब शुरू होती है शनि की साढ़ेसाती या ढय्या तो मिलने लगते हैं ऐसे अशुभ संकेत