सार

हर व्यक्ति अपना घर चलाने और परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कुछ न कुछ काम जरूर करता है। कुछ लोग बड़े ओहदे पर रहकर काम करते हैं तो कुछ कर्मचारी बनकर।

उज्जैन. कुछ लोगों का स्वयं का व्यवसाय होता है। कुल मिलाकर जीवन यापन करने के लिए काम करना बहुत जरूरी होती है। महाभारत के विदुर नीति (Vidur Niti) में महात्मा विदुर ने कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया, जिन्हें करने से कमाया गया धन सिर्फ परेशानी लेकर ही आता है और घर का सुख-चैन भी खत्म कर देता है। महात्मा विुदर की ये नीतियां आज के समय में भी प्रासंगिक है। विदुर नीति के अंतर्गत आज हम आपको बता रहे हैं कौन-से काम करने के बाद कमाया गया पैसा आपको सिर्फ दुख ही देता है...

श्लोक
अतिक्लेशेन येर्था: स्युर्धर्मस्यातिक्रमेण वा।
अरेर्वा प्रणिपातेन मा स्म तेष मन: कृथा:।।

इस श्लोक का अर्थ है कि... जो धन बहुत ज्यादा क्लेश के बाद, धर्म का उल्लंघन (गलत काम करके) करने से या शत्रु के सामने सिर झुकाने से मिलता हो, ऐसे धन की चाह नहीं रखनी चाहिए। इस तरह पाए गए धन को अपने पास रखने वाला धीरे-धीरे दरिद्र बनने लगता है।

1. क्लेश करने के बाद कमाया गया धन
जो पैसा क्लेश यानी वाद-विवाद करने के बाद प्राप्त हो, ऐसे धन से घर चलाने वाले सुखी नही रह सकते क्योंकि ऐसे धन में लोगों को बद्दुआएं लगी होती है। ऐसा पैसा घर ले जाने पर परिवार में भी विवाद की स्थिति बनती है। विदुर नीति के अनुसार, ऐसा पैसा कमाने से कोई लाभ नहीं होता, इसलिए इस तरीके से कमाए गए पैसे से दूर ही रहना चाहिए और ऐसा काम भी नहीं करना चाहिए।

2. गलत तरीके से कमाया गया पैसा
जो व्यक्ति गलत काम करके पैसा कमाता है वो भी जीवन पर सुखी नहीं रह पाता। उसके घर में कोई न कोई परेशानी हमेशा बनी रहती है। गलत काम यानी अनैतिक गतिविधियां, जिन पर सरकार ने रोक लगाई हुई है। इस तरीके से कमाया गया धन संतान पर भी बुरा असर डालता है और गलत रास्ते पर ले जाता है। इसलिए गलत तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहिए।

3. दुश्मन के सामने सिर झुकाने पर कमाया गया पैसा
कुछ लोगों को मजबूरी में अपना घर चलाने के लिए दुश्मनों के नीचे भी काम करना पड़ता है। ऐसे लोग पैसे के लिए अपनी इज्जत भी दांव पर लगा देते हैं हालांकि ये इनकी मजबूरी भी हो सकती है। लेकिन ऐसा पैसा कभी सुख नहीं देता। इसलिए समय रहते ऐसे काम को छोड़ देना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

Shukra Rashi Privartan 2022: 23 मई को शुक्र बदलेगा राशि, इन 4 राशि वालों की सोई किस्मत जागेगी


Mangal Rashi Parivartan 2022: मंगल का राशि परिवर्तन इन 3 राशि वालों पर पड़ेगा भारी, फंस सकते हैं मुसीबत में
 

शनि, सूर्य और हनुमानजी की पूजा के लिए खास है ज्येष्ठ मास, इसी महीने में श्रीराम से मिले थे हनुमान