Stock Market : मेटल शेयर धड़ाम, सेंसेक्स 582 और निफ्टी 180 अंक गिरा

गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स 582 अंक और निफ्टी 180 अंक फिसल गया। RBI द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव न करने, अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट और अन्य वैश्विक कारणों ने बाजार को प्रभावित किया।

बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 8 अगस्त को उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार (Share Market) गिरावट में बंद हुआ। सेंसेक्स 582 अंक गिरकर 78,886 और निफ्टी 180 अंक फिसलकर 24,117 पर बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी में क्लोजिंग सपाट हुई। इस दौरान मेटल शेयरों में जबरदस्त गिरावट हुई है। इसके अलावा आईटी, एनर्जी और बैंकिंग शेयर भी गिरे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.95% ऑयल एंड गैस, रियलिटी और मेटल इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।

शेयर बाजार में गिरावट के 6 कारण

Latest Videos

  1. रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में भी रेपो रेट को बरकरार रखा गया है। गुरुवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी दी और बताया कि 9वीं बार भी ब्याज दरें 6.5% पर अपरिवर्तित हैं।
  2. अमेरिकी शेयर मार्केट में बुधवार को भी भारी गिरावट जारी रही। एसएंडपी 500 भी करीब 1% तक लॉस में रहा। अमेरिका का ही डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 234.21 अंकों तक गिरा और 34,763.45 पर बंद हुआ था।
  3. अमेरिका में सबसे बड़ा झटका टेक सेक्टर को लगा है। नैस्डेक 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। वहीं, एनवीडिया का स्टॉक 5.08% तक गिरा।
  4. एशिया के प्रमुख स्टॉक मार्केट में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 1.7%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.2% और हांगकांग के हेंगशेंग इंडेक्स भी नीचे रहा।
  5. डॉलर इंडेक्स के अनुसार अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले येन कमजोर पड़ा है। इसकी मजबूती से ही सोमवार को स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी।
  6. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत भी 0.27% बढ़कर 78.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास क्रूड ऑयल की प्राइस 0.41% चढ़कर 75.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।

इसे भी पढ़ें

बांग्लादेश संकट के बीच टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल, जानें कारण

 

अब बैंक अकाउंट खोलते समय 1 नहीं बना पाएंगे 4 नॉमिनी, आने वाला है नया Rule

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?