गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्स 582 अंक और निफ्टी 180 अंक फिसल गया। RBI द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव न करने, अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट और अन्य वैश्विक कारणों ने बाजार को प्रभावित किया।
बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 8 अगस्त को उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार (Share Market) गिरावट में बंद हुआ। सेंसेक्स 582 अंक गिरकर 78,886 और निफ्टी 180 अंक फिसलकर 24,117 पर बंद हुआ। जबकि बैंक निफ्टी में क्लोजिंग सपाट हुई। इस दौरान मेटल शेयरों में जबरदस्त गिरावट हुई है। इसके अलावा आईटी, एनर्जी और बैंकिंग शेयर भी गिरे हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1.95% ऑयल एंड गैस, रियलिटी और मेटल इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार में गिरावट के 6 कारण
रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में भी रेपो रेट को बरकरार रखा गया है। गुरुवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीटिंग में लिए फैसलों की जानकारी दी और बताया कि 9वीं बार भी ब्याज दरें 6.5% पर अपरिवर्तित हैं।
अमेरिकी शेयर मार्केट में बुधवार को भी भारी गिरावट जारी रही। एसएंडपी 500 भी करीब 1% तक लॉस में रहा। अमेरिका का ही डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 234.21 अंकों तक गिरा और 34,763.45 पर बंद हुआ था।
अमेरिका में सबसे बड़ा झटका टेक सेक्टर को लगा है। नैस्डेक 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। वहीं, एनवीडिया का स्टॉक 5.08% तक गिरा।
एशिया के प्रमुख स्टॉक मार्केट में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। जापान का निक्केई 1.7%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.2% और हांगकांग के हेंगशेंग इंडेक्स भी नीचे रहा।
डॉलर इंडेक्स के अनुसार अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले येन कमजोर पड़ा है। इसकी मजबूती से ही सोमवार को स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी।
ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत भी 0.27% बढ़कर 78.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास क्रूड ऑयल की प्राइस 0.41% चढ़कर 75.54 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News