
एंटरटेनमेंट डेस्क. फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का जलवा बरकरार है। इन दिनों अक्षय जेद्दाह में चल रहे रेड सी फिल्म फेस्टिवल (Red Sea Film Festival) में हिस्सा ले रहे हैं। बीती शाम उन्होंने इस फेस्टिवल में अपनी नई फिल्म के बारे में खुलासा किया, जिसका टॉपिक सुनकर कईयों के रोंगटे खड़े हो गए। आपको बता दें कि अक्षय ने इस फेस्टिवल में घोषणा की कि वे सेक्स एजुकेशन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि वे इस टॉपिक को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं। आपको बता दें कि अक्षय इससे पहले भी बोल्ड कंटेंट पर फिल्में बना चुके है और उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
हर स्कूल में पढ़ाया जाए सेक्स एजुकेशन
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ऐसे मुद्दों पर फिल्में बना चुके हैं, जिनपर आम लोग ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने फिल्म पैडमैन बनाई थी। इसमें उन्होंने मेनस्ट्रुअल हाइजीन की बात की थी। इसके पहले उन्होंने टॉयलेट एक प्रेमकथा बनाई थी, जिसमें घर में शौचालय बनवाने की बात जोर दिया गया था। उनकी इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब वे एक और ऐसे टॉपिक पर फिल्म बना रहे हैं जिसपर लोग बात करने से बचते हैं और वो है सेक्स। उन्होंने कहा ये एक ऐसा टॉपिक है, जिसे हर स्कूल में पढ़ाया जाना चाहिए।
- रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने फेस्टिवल में बातचीत के दौरान कहा- सेक्स एक महत्वपूर्ण टॉपिक है हालांकि, ये हर जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूल में हम हर टॉपिक पढ़ाते हैं और सेक्स एजुकेशन एक ऐसा टॉपिक है, जिसे दुनियाभर के स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने इसी टॉपिक पर बनने वाली अपनी फिल्म के बारे में बताया कि अभी इसकी रिलीज में समय लगेगा। ये अप्रैल-मई 2023 तक रिलीज होगी। उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि ये उनकी सबसे शानदार फिल्मों में से एक होगी।
- बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म पैडमैन से आए बदलाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें ये फिल्म करने के बाद काफी संतुष्टि मिली। उन्होंने एक किस्सा सुनाया कि इस फिल्म के बाद उनके एक दोस्त का अपनी बेटी के साथ रिश्ता बदल गया। अब वे इस टॉपिक पर खुलकर बात करते हैं।
ये भी पढ़ें
FLOP अक्षय कुमार का मास्टर स्ट्रोक, BOX OFFICE पर धाक जमाने इन फिल्मों के साथ खेलेंगे माइंड गेम
SEXY दिशा पाटनी ने शेयर की हॉटी बिकिनी PHOTOS, दिखाए क्लीवेज और टोन्ड एब्स तो मचा इंटरनेट पर गदर
ये हैं बॉलीवुड फिल्मों की अनऑफिशियल 8 हिंदी रीमेक मूवीज, सलमान-गोविंदा रहे HIT करीना-ऋतिक सुपर FLOP
अगर एक्सीडेंट नहीं होता तो कुछ और ही था अमिताभ बच्चन की Coolie का क्लाइमैक्स, जानें क्यों किया बदलाव
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।