
मुंबई. आज यानी 1 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) है। देशभर में ये त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजन की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं। इसी बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ननद सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने घर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। सोहा ने पति कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और घरवालों के साथ मिलकर महाशिवरात्री मनाई। सोहा-कुणाल दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा-अर्चना करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इस पूजा में उनकी बेटी इनाया में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर इनाया भगवान शिव को दूध चढ़ाती नजर आई। सोहा-कुणाल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुणाल शंख बजाते भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में उनके परिवारवाले भी नजर आ रहे हैं।
परोसा लजीज खाना
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी एक फोटो शेयर की जिसमें कुणाल खेमू जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही राजमा, चावल, पालक पनीर, करी सहित कई डिशेज उन्हें परोसी गई हैं। वहीं, बेटी इनाया पापा को राजमा सर्व करती नजर आ रही है। सोहा ने फोटो शेयर कर लिखा है- लंच सर्व हो गया है। सामने आई फोटोज में कुणाल खेमू ग्रे कुर्ता और जींस में नजर आ रहे हैं। वहीं, इनाया पिंक टी-शर्ट और नेवी ब्लू पैंट में दिख रही है। इस दौरान सोहा ने हरे रंग का कुर्ता कैरी कर रखा है। माथे पर बिंदी और बालों में पोनी बनाए वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
कुणाल ने दी फैन्स को शुभकामनाएं
बता दें कि कश्मीरी पंडितों के यहां पर महाशिवरात्रि को हेरथ के नाम से जाना जाता है और 3 दिन तक घर पर इसकी पूजा होती है। कुणाल ने हेरथ की पूजा का वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- हेरथ मुबारक...आप सभी लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सभी लोगों के लिए शांति, खुशी, प्रेम और उज्जवल भविष्य की कामना। ओम नमः: शिवाय....। बता दें कि कुणाल खेमू के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख लाइक्स मिल चुके हैं। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।