Mahashivratri 2022: Kareena Kapoor की ननद ने घर में की पूजा, पति ने बजाया शंख, बेटी ने किया अभिषेक

महाशिवरात्रि देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी बीच करीना कपूर की ननद सोहा अली खान ने अपने घर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। सोहा ने पति कुणाल खेमू और घरवालों के साथ मिलकर महाशिवरात्री मनाई।

मुंबई. आज यानी 1 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) है। देशभर में ये त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजन की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को पूरी शिद्दत के साथ मनाते हैं। इसी बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor) की ननद सोहा अली खान (Soha Ali  Khan) ने अपने घर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। सोहा ने पति  कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) और घरवालों के साथ मिलकर महाशिवरात्री मनाई। सोहा-कुणाल दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा-अर्चना करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इस पूजा में उनकी बेटी इनाया में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर इनाया भगवान शिव को दूध चढ़ाती नजर आई। सोहा-कुणाल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुणाल शंख बजाते भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में उनके परिवारवाले भी नजर आ रहे हैं।


परोसा लजीज खाना
सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी एक फोटो शेयर की जिसमें कुणाल खेमू जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही राजमा, चावल, पालक पनीर, करी सहित कई डिशेज उन्हें परोसी गई हैं। वहीं, बेटी इनाया पापा को राजमा सर्व करती नजर आ रही है। सोहा ने फोटो शेयर कर लिखा है- लंच सर्व हो गया है। सामने आई फोटोज में कुणाल खेमू ग्रे कुर्ता और जींस में नजर आ रहे हैं। वहीं, इनाया पिंक टी-शर्ट और नेवी ब्लू पैंट में दिख रही है। इस दौरान सोहा ने हरे रंग का कुर्ता कैरी कर रखा है।  माथे पर बिंदी और बालों में पोनी बनाए वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

Latest Videos


कुणाल ने दी फैन्स को शुभकामनाएं
बता दें कि कश्मीरी पंडितों के यहां पर महाशिवरात्रि को हेरथ के नाम से जाना जाता है और 3 दिन तक घर पर इसकी पूजा होती है। कुणाल ने हेरथ की पूजा का वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा- हेरथ मुबारक...आप सभी लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सभी लोगों के लिए शांति, खुशी, प्रेम और उज्जवल भविष्य की कामना। ओम नमः: शिवाय....। बता दें कि कुणाल खेमू के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख लाइक्स मिल चुके हैं। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। 

 

ये भी पढ़ें

Shivratri 2022: महादेव बन घर घर पॉपुलर हो गए ये 8 एक्टर्स, नाम से ज्यादा आज भी किरदार से पहचानते हैं लोग

पर्पल साड़ी, कानों में झुमके और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगीं Rubina Dilaik, फोटो देख लोगों ने कही ये बात

लाल जोड़ा पहन बेटे की शादी में छाई Tina Ambani, नाची जमकर, देखने लायक था नई बहू का चेहरा, Unseen Photos

Krystle D'Souza Birthday:16 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने वाली क्रिस्टल नहीं करना चाहती थी एक्टिंग,जानें क्यों

वो संगीतकार जिसका गाना Kareena Kapoor के दादा ने खरीदा था सिर्फ इतने रुपए में, ऐसे हुए घर-घर में फेमस

किसी का है विवादों से नाता तो एक करवा चुका सेक्स चेंज, Kangana Ranaut के Lock Upp में बंद ये कंटेस्टेंट्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM