
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में शादी के बंधन में बंधी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) की शादी के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे गए थे। यह सौदा करीब 25 करोड़ में तय हुआ था, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी शादी को स्ट्रीम नहीं किया जाएगा और नेटफ्लिक्स ने डील कैंसिल कर दी गई है। कहा जा रहा है कि विग्नेश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ फोटोज शेयर की थी और इसी वजह से नेटफ्लिक्स ने डील कैंसिल कर दी है। विग्नेश ने एक महीना पूरा होने पर शादी की फोटोज शेयर की थी, जिसमें शाहरुख खान, रजनीकांत, डायरेक्चर मणि रत्नम सहित कुछ सेलेब्स नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो विग्नेश का कहना है कि फोटोज को ज्यादा डिले करना सही नहीं है। उनका मानना है कि यदि फोटोज सामने आने में देरी होगी तो उनकी शादी का क्रेज खत्म हो जाएगा और फैन्स इसमें दिलचस्पी भी नहीं दिखाएंगे। बता दें कि फैन्स कपल की शादी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
नेटफ्लिक्स ने उठाया था शादी का पूरा खर्च
रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स ने नयनतारा और विग्नेश की शादी और उसके सेलिब्रेशन का पूरा खर्चा उठाया था। महाबलीपुरम के एक फाइव स्टार होटल में रूम बुकिंग, बीच पर शीशे का महल खड़ा करना, 3500 रुपए प्रति प्लेट मील के हिसाब से खाना सर्व करना, महंगे मेकअप आर्टिस्ट और सुरक्षा गार्ड की भी मुंबई से व्यवस्था की गई थी। कपल ने अपनी शादी की व्यवस्था के तहत पूरे राज्य में एक लाख से अधिक लोगों को लंच कराया था। पूरे राज्य में बेसहारा और वृद्धाश्रमों में रहने वालों को भोजन उपलब्ध कराया गया था। इसके अलावा, कुछ मंदिरों में अन्नदानम की व्यवस्था भी सेलिब्रिटी कपल द्वारा की गई थी।
9 जून को बंधे थे शादी के बंधन में
नयनतारा और विग्नेश शिवन इसी साल 9 जून को शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी में परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। शादी के बाद विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थी, जिन्हें फैन्स द्वारा खासा पसंद किया गया था। बात नयनतारा के वर्कफ्रंट की करें तो वे शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आने वाली है। साउथ डायरेक्टर एटली की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है। हाल ही में शाहरुख ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर बताया था कि यह फिल्म जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा नयनतारा साउथ स्टार अजीत के साथ फिल्म एके62 में भी काम कर रही है। इस फिल्म को विग्नेश शिवन डायरेक्ट कर रहे है। वे चिरंजीवी के साथ गॉडफादर और पृथ्वीराज सुकुमरण के साथ गोल्ड में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
टीना अंबानी की बहू कृषा शाह की सामने आई रोमांटिक PHOTOS, पति अनमोल अंबानी के साथ यूं आई नजर
रियल लाइफ में हॉट और सेक्सी है TV की कशिश, 2-2 अफेयर के बाद 9 साल पहले की थी इनसे शादी, PHOTOS
कैटरीना कैफ जैसा परफैक्ट फिगर चाहिए तो बस करना पड़ेगा ये काम, फॉलो करें 3 खास Tips
पैरों में सूजन और चलना-फिरना भी हो रहा प्रेग्नेंट सोनम कपूर के लिए मुश्किल, फिर भी पहुंच गई यहां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।