करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने 54 वीं रैंक हासिल करने वाले विधु शेखर (Vidhu Shekhar) से बातचीत की। UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को उन्होंने कई तरह के टिप्स दिए। परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा कई तरह की गलतियां कर देते हैं जिस कारण से उनका एग्जाम मुश्किल में फंस जाता है। लेकिन विधु शेखर ने युवाओं को बताया कि परीक्षा की तैयारी करने वालों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं विधु शेखर ने क्या Do & Donts बताएं हैं।