करियर डेस्क. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), इलाहाबाद से ग्रेजुएट विधु शेखर को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2020 में 54 वीं रैंक मिली है। उन्होंने तीन प्रयास किए थे, उनमें से दो प्रयासों में सफलता मिली थी लेकिन अपने चौथे प्रयास में वह आईएएस बने। 2012 से 2016 तक IIIT से बीटेक करने के बाद नौकरी शुरू की। वह एक प्राइवेट कम्पनी में बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। विधु शेखर यूपीएससी की वर्ष 2018 की परीक्षा में शामिल हुए। तब उनकी 173वीं रैंक आयी थी। उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (इनकम टैक्स) में हुआ था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने 54 वीं रैंक हासिल करने वाले विधु शेखर (Vidhu Shekhar) से बातचीत की। UPSC का इंटरव्यू काफी टफ होता है। इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स को एक छोटी सी गलती उनके IAS बनने के सपने को तोड़ सकती है। इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के साथ-साथ कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में विधु शेखर से किस तरह के सवाल पूछे गए थे और उनके जवाब क्या हैं।