लखनऊ का कल्चर बढिया क्यों माना जाता है? UPSC 2020 टॉपर से पूछे गए थे कुछ इस तरह के सवाल

करियर डेस्क. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), इलाहाबाद से ग्रेजुएट विधु शेखर को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2020 में 54 वीं रैंक मिली है। उन्होंने तीन प्रयास किए थे, उनमें से दो प्रयासों में सफलता मिली थी लेकिन अपने चौथे प्रयास में वह आईएएस बने। 2012 से 2016 तक IIIT से बीटेक करने के बाद नौकरी शुरू की। वह एक प्राइवेट कम्पनी में बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। विधु शेखर यूपीएससी की वर्ष 2018 की परीक्षा में शामिल हुए। तब उनकी 173वीं रैंक आयी थी। उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (इनकम टैक्स) में हुआ था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC 2020) के नतीजे 24 सितंबर, 2021 को जारी किए गए। फाइनल रिजल्ट (Final Result) में कुल 761 कैंडिडेट्स को चुना गया। Asianetnews Hindi 2020 में सिलेक्ट हुए 100 कैंडिडेट्स की सक्सेज जर्नी (Success Journey) पर एक सीरीज चला रहा है। इसी कड़ी में हमने 54 वीं रैंक हासिल करने वाले  विधु शेखर (Vidhu Shekhar) से बातचीत की। UPSC का इंटरव्यू काफी टफ होता है। इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स को एक छोटी सी गलती उनके IAS बनने के सपने को तोड़ सकती है। इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के साथ-साथ कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू में विधु शेखर से किस तरह के सवाल पूछे गए थे और उनके जवाब क्या हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2021 6:14 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:09 AM IST

16
लखनऊ का कल्चर बढिया क्यों माना जाता है? UPSC 2020 टॉपर से पूछे गए थे कुछ इस तरह के सवाल

सवाल- लखनऊ का कल्चर बढ़िया क्यों माना जाता है?
जवाब-
यह गंगा जामुनी तहजीब का शहर है। भाषा बहुत ही परिष्कृत होती है। तहजीब पर बहुत फोकस रखा जाता है। सामने वाले को सम्मान दिया जाता है। आर्ट पर भी फोकस है। कत्थक, कराली, ठुमरी, गजल काफी प्रचलित हैं। यह सब लखनऊ की पहचान हैं। स्थानीय कम्युनिटी का इन विषयों पर कोई मतभेद नहीं है।

26

सवाल- इलेक्ट्रिक व्हीकल को क्यों प्रमोट किया जा रहा है?
जवाब-
उससे ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम होंगी। तेल से चलने वाली व्हीकल के बजाए उनका ग्लोबल वार्मिंग पर प्रभाव कम होगा।
 

36

सवाल- इसको प्रमोट करने में  क्या क्या दिक्कतें हैं?
जवाब-
हमारे पास बहुत ज्यादा चार्जिंग इंफ्रास्टक्चर नहीं है। उसके लिए लीथियम बैटरी चाहिए होती है। हम उसके लिए आयात पर निर्भर हैं। चीन से बहुत ज्यादा आयात करते हैं।

46

सवाल- इनकम टैक्स में तकनीक का यूज कहां-कहां हो रहा है?
जवाब-
स्क्रूटनी के लिए जो केसेज लिए जाते हैं, उसमें भी कम्प्यूटर एडेड स्क्रूटनी सलेक्शन (cass) सिस्टम होता है। वहां पर केसेज एलोकेट करते हैं कि उस केस को कौन ऑफिसर देखेगा। किसी को दिक्क्त हो रही है, बातचीत करनी है तो वह भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। आईटीआर की ई-फाइलिंग हो रही है। पूरा विभाग टेक्नोलाजी से संचालित हो रहा है।  

56

सवाल- कोविड के बाद भी इकॉनमी के किस सेक्टर का परफॉर्मेंस बेहतर होगा?
जवाब-
कोविड में ऑनलाइन पेमेंट का काफी रोल बढ गया था, ई-कामर्स का यूज बढा है। हेल्थ सेक्टर के लिए सरकार ने काफी फंड आवंटित किया है। सरकार का इस सेक्टर पर फोकस बढ़ा है। केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कई सेक्टर पर सरकार का फोकस बढ़ा है। सरकार का विश्वास है कि उनमें से पीएलआईज के कई सेक्टर ज्यादा ग्रो करेंगे।

66

पहले अटेम्पट में मुख्य परीक्षा में अटके
लखनऊ के सरोजनी नायडू मार्ग निवासी विधु शेखर ने वर्ष 2012 से 2016 तक IIIT से बीटेक करने के बाद नौकरी शुरू की। वह एक प्राइवेट कम्पनी में बतौर साफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। समय निकालकर वह सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों का अध्ययन करते रहें और यूपीएससी परीक्षा के लिए अप्लाई किया। वर्ष 2017 में हुई संघ लोक सेवा आयोग की प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे उनके पक्ष में आए, तो वह नौकरी छोड़कर पूरी तरह परीक्षा की तैयारी में जुट गए। हालांकि पहले प्रयास की मेन एग्जाम में उत्तीर्ण नहीं हो सकें लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खुद को पूरी तरह परीक्षा की तैयारी के लिए समर्पित कर दिया।  

इसे भी पढ़ें- 

तीसरे प्रयास में पूरा हुआ IAS का सपना, UPSC में हासिल की 44वीं रैक, पिता के निधन के बाद भी नहीं रोकी तैयारी

UPSC 2020 टॉपर वरुणा अग्रवाल ने कंपटीशन की तैयारी में लगे स्टूडेंट्स के लिए बताए धांसू Do & Don'ts

कोविड-19 के दौरान सोशल मीडिया का क्या इस्तेमाल था, UPSC में 90वीं रैंक पाने वाले कैंडिडेट से पूछा गया ऐसा सवाल

हेल्थकेयर में क्या दिक्कतें हैं? UPSC इंटरव्यू में 44वीं रैंक पाने वाले दिव्यांशु से पूछे गए थे ऐसे सवाल

UPSC 2020 टॉपर स्पीकः देश की ग्रोथ स्टोरी में रोल प्ले करना चाहते हैं तो बेस्ट प्लेटफॉर्म है सिविल सर्विस

 

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos