Upsc Interview Tricky Questions:जॉब वाली लड़की किसी बेरोजगार से शादी करे तो क्या कहेंगे?जानें कैंडिडेट का जवाब


करियर डेस्क. यूपीएससी परीक्षा (UPSC EXAM) के लिए हर साल सालों छात्र तैयारी करते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। ये परीक्षा तीन स्टेप्स में होती है। प्री-मेंस और इंटरव्यू। प्री और मेंस में पास होने वाला कैंडिडेट्स इंटरव्यू (Upsc Interview) के लिए बुलाया जाता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services MAins Exam) के इंटरव्यू  में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं।  इंटरव्यू में कैंडिडेट्स के सामने ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है।  यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले  कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू  में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवालों (Tricky Questions) के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2021 10:27 AM IST

19
Upsc Interview Tricky Questions:जॉब वाली लड़की किसी बेरोजगार से शादी करे तो क्या कहेंगे?जानें कैंडिडेट का जवाब

सवाल- संविधान और जनता में कौन प्रमुख है?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- संविधान प्रमुख है। संविधान जनता के लिए होता है लेकिन फिर भी संविधान प्रमुख है। 

29

सवाल- आपकी माता कहती हैं लव मैरिज करिए और पिता कहतें हैं अरेंज मैरिज, आप क्या करेंगे?
जबाव-
अगर किसी एक की ही बात मानना हो तो मैं मां की बात मानूंगा क्योंकि मेरे लव मैरिज करने के अगर मेरे पिता घर छोड़कर जाते हैं वो अपना जीवन यापन कर लेंगे पर मेरी मां अगर घर छोड़कर गईं तो उनका गुजरा कर पाना मुश्किल है।   

39

सवाल- मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाब-
अंडे मादा मोर देती हैं यानी की मोरनी, मोर नहीं। 

49


सवाल- अगर एक अच्छा कमाने वाली लड़की बेरोजगार लड़के से शादी करे तो आप उसे क्या कहेंगे?
जवाब-
कैंडिडेट्स ने कहा- ये लड़की का पर्सनल मैटर है। अगर लड़की औऱ लड़के को कोई दिक्कत नहीं है तो मैं इसे क्या कह सकता हूं। ये उन दोनों का पर्सनल मैटर है। 

59

सवाल- समाज किसे कहते हैं?
जवाब-
लोगों से मिलकर समाज बनता है। अलग-अलग विचारधारा के लोग इसमें जुड़े होते हैं जो समाज का निर्माण करते हैं।

69

सवाल- कैथल का डीएम बनाने के बाद आप सेक्स रेसियो बढ़ाने के लिए क्या करेंगे?
जबाव-
इसके लिए तो सबसे जरूरी है जागरूकता। इसके साथ ही जिस तरह से मेडिकल उपकरण बढ़ रहे हैं उन पर रोक लगानी होगी और जो लड़कियां अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमा चुकी हैं उन्हें रोल मॉडल बनाकर समाज में पेश करना चाहिए और महिला शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए।

79

सवाल- क्या एजुकेशन पैटर्न ने देश की शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है?
जवाब-
अभी हमारे एग्जाम का पैटर्न रटाफिकेशन है हम बढ़ कर जाते हैं और वही कॉपी में लिख देते हैं। इससे बढ़ी बात ये है कि बदलाव की गुंजाइश हर फील्ड में होती है। मुझे लगता है एजुकेशन पैटर्न में बदलाव की गुंजाइश होगी।  

89

सवाल- भारतीय समाज में एक बार फिर से जातिवाद हावी होता जा रहा है इसका क्या कारण है? 
सवाल-
इसके कई कारण है। पहला तो राजनीतिक है। इसके अलावा जिस तरह से रोजगार में जिस तरह से आरक्षण मिल रहा है इसका भी प्रभाव समाज पर पड़ रहा है। 

99

सवाल- शिक्षा में नैतिक मूल्य को लाने के लिए क्या करेंगे?
जवाब-
स्टूडेंट्स की ग्रुपिंग की जा सकती है। जिसमें अलग-अलग धर्म के लोग हों जिससे उनके बीच भाईचारा बढ़े।

 

इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: जो व्यक्ति सेना में नहीं है वो कैसे देशभक्त हो सकता? पढ़ें धांसू जवाब

इसे भी पढ़ें- UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos