SEX क्लिप वायरल हुई तो रो पड़ीं 'कच्चा बादाम गर्ल', कभी पैसों के लिए रशियन लड़के संग की थी नाइट पार्टी

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कच्चा बादाम' (Kachcha Badam) गाने पर डांस कर सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं मॉडल और एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora)  एक वायरल सेक्स क्लिप की वजह से विवादों में हैं। हालांकि, वे इस बात से इनकार कर रही हैं कि वीडियो में नज़र आ रही लड़की वही हैं। वैसे अंजलि के नाम पहले भी कई विवाद रह चुके हैं। फिर चाहे पैसों के लिए रशियन आदमी के साथ डांस करना हो या फिर रियलिटी शो 'लॉकअप इंडिया' के दौरान मुनव्वर फारूकी के साथ उनकी नजदीकियां। आइए नजर डालते हैं उनकी विवादित लव लाइफ पर...

Gagan Gurjar | Published : Aug 13, 2022 6:25 PM / Updated: Aug 14 2022, 08:40 AM IST
15
SEX क्लिप वायरल हुई तो रो पड़ीं 'कच्चा बादाम गर्ल', कभी पैसों के लिए रशियन लड़के संग की थी नाइट पार्टी

इसी साल कंगना रनोट द्वारा होस्ट किए गए 'लॉकअप इंडिया' के एक एपिसोड में खुद अंजलि ने यह खुलासा किया था कि वे पैसों के लिए एक रशियन लड़के के साथ पार्टी कर चुकी हैं। अंजलि ने कहा था, "दिसंबर में मैं रूस गई थी और मैं सिंगल थी। मैं अपने होटल के रिसेप्शनिस्ट से अट्रैक्ट हो गई थी। मैंने उससे सैटरडे नाइट के लिए 5000 रूबल्स (लगभग 2737 रुपए) लिए। मैं पैसे चाहती थी और जब मैंने उससे मांगे तो उसने दे दिए। फिर हमने रात में मिलकर पार्टी की। मेरे कोई भी दोस्त इस बारे में नहीं जानते। मैं नहीं जानती कि मेरे पैरेंट्स इस बारे में कैसे रिएक्ट करेंगे।"

यह भी पढ़ें: वायरल SEX क्लिप से परेशान 'कच्चा बादाम' की डांसर अंजलि अरोड़ा, सफाई देते-देते रो पड़ीं

 

25

'लॉकअप इंडिया' में अंजलि ने मुनव्वर फारूकी के प्रति अपनी भावनाएं भी व्यक्त की थीं। ज्यादातर समय वे साथ दिखाई देते थे।  एक एपिसोड में अंजलि ने मुनव्वर को 'आई लव यू' भी बोला था। इससे मुनव्वर के चेहरे पर मुस्कराहट आ गई थी। उन्होंने कहा था, "तेरे दिमाग के डॉक्टर को बुलाता हूं।" इस पर अंजलि का जवाब था., "मुझे इसकी जरूरत है।"

यह भी पढ़ें: कौन हैं 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा? जिनकी कथित SEX क्लिप LEAK होने से मच गया बवाल

35

अंजलि पर 'लॉकअप इंडिया' में पब्लिसिटी के लिए मुनव्वर के साथ फर्जी लव स्टोरी बनाने का आरोप लगे थे। उनकी रोमांटिक बातों को नाटक करार दिया गया था। इस पर बात करते हुए अंजलि ने एक बातचीत में कहा था, "मैंने घर के अंदर अपने सभी इमोशन दिखा दिए। मैं गेम के किसी स्टार पर फेक नहीं थी। जब मैंने मुनव्वर के प्रति अपनी भावनाओं को एक्सेप्ट किया तो मैं पीछे नहीं हटी। मैं उस पर कायम रही।"

45

अंजलि ने आगे कहा था, "मुझे झूठ बोलकर क्या मिलता? मैंने इस बात की परवाह नहीं की कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे? जब तक आप असली हैं, तब तक लोग आपकी गलतियों को भी माफ़ कर देंगे। मैंने अपना खेल इसी आदर्श वाक्य के साथ खेला कि सच्चे रहो, ईमानदार रही और फर्जी मत बनो।"

यह भी पढ़ें : 11 VIRAL MMS, जिनसे उड़ गई थी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की नींद, न्यूडिटी से प्राइवेट मोमेंट्स तक सब कुछ दिखा था

55

अंजलि ने लॉकअप के दौरान अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल के बारे में कुछ भी नहीं कहा था। लेकिन वहां से बाहर आने के बाद दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। चर्चा यहां तक है कि दोनों की सगाई हो चुकी है। लेकिन एक बातचीत में अंजलि ने इस बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि आकाश उनके लिए बेहद खास हैं और वे उनके दिन में स्पेशल जगह रखते हैं, लेकिन उन्होंने सगाई नहीं की है।

और पढ़ें...

एक्ट्रेस ने बताया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव, बोली- मैं वॉशरूम में जाकर फूट-फूटकर रोती थी

राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन ने भेजा खास तोहफा, परिवार को उम्मीद यह जल्दी ठीक होने में करेगा मदद

पड़ोसी से परेशान सलमान खान पहुंचे हाईकोर्ट, जानिए आखिर सोशल मीडिया वीडियो में ऐसा क्या दिखा दिया?

'KGF' फेम यश समेत 10 स्टार्स ने ठुकराए करोड़ों के ऑफर, लेकिन तम्बाकू, शराब, कंडोम जैसे ऐड करने नहीं हुए तैयार

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos