एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी दमदार आवाज और पर्सनैलिटी के लिए याद किए जाने वाले बॉलीवुड के खूंखार विलेन अजीत (Ajit) की आज यानी 22 अक्टूबर को 24वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 1998 में हैदराबाद में हुआ था। अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अजीत यूं तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में लीड एक्टर का रोल भी प्ले किया, लेकिन वे सफलता हासिल नहीं कर पाए। आखिरकार उन्हें अपना हीरो बनने का सपना छोड़ना पड़ा और वे बतौर विलेन फिल्मों में काम करने लगे। विलेन के किरदार में वे इतने जमे कि उन्हें हर दूसरी फिल्म में निगेटिव रोल मिलने लगा। उन्हें पहचान 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिली। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि अजीत को अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करना पड़ा था। कहा जाता है कि उन्होंने फिल्म के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दबंगाई दिखाई और मोहल्ले के बदमाशों की पिटाई कर दी थी। नीचे पढ़ें इस खूंखार विलेन की जिदंगी, करियर, फिल्में और फैमिली के बारे में...