इसके बाद उन्होंने जंजीर, कालीचरण, यादों की बरात, कहानी किस्मत की, राजा और रंक, प्रिंस, जीवन-मृत्यु, धरती, खोटे सिक्के, राज तिलक, ज्योति, हीरा-मोती, चरस, हम किसी से कम नहीं, देश परदेश, आजाद, चोरों की बरात, रजिया सुल्तान, गैंगस्टर, क्रिमिनल जैसी फिल्मों में काम किया।