फूड डेस्क : वो कहावत तो आपने सुनी होगी आम के आम और गुठलियों के दाम। यानी कि किसी काम में दोहरा फायदा होना। लेकिन अक्सर फलों की जो गुटलिया या जिसे हम बीज (Seeds) कहते हैं, उसे हम फेंक देते है और जब हमें इसकी जरूरत होती है तो बाजार से हजारों रुपए किलो में इसे खरीदकर लेकर आते हैं। जी हां, कुछ फलों के साथ इनके बीच भी काफी फायदेमंद होते हैं और बाजार में काफी महंगे बिकते हैं। ऐसे में अगर आप इन फलों को लेकर आए तो इनके बीज (Fruit's seed) को अगली बार से फेंके नहीं बल्कि इन्हें स्टोर करके इस्तेमाल करें और इसे बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं...