नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की नृशंस हत्या (Singhu Border Murder) करने के बाद शव को किसान आंदोलन (Farmer Protest) के मंच के सामने लटका दिया गया। इसकी हत्या का आरोप निहंग सिखों (Nihang Sikho) पर लगा है। सालभर से ये निहंग सिख किसान आंदोलन के हिस्सा बने हैं। ये वही निहंग सिख हैं, जो कभी गुरु गोबिंद सिंह की फौज के हिस्सा रहे और इनके बहादुरी के किस्से सुनाए जाते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से निहंग सिख गलत वजहों से चर्चा में आ रहे हैं। आईए जानते हैं कौन हैं निहंग सिख और क्या है इनका इतिहास...