मुलायम सिंह यादव का निधन: फूट-फूटकर रोई डिंपल, नेताजी के अंतिम दर्शन कर भावुक हुए आजम खान, देखें तस्वीरें

Published : Oct 11, 2022, 10:02 AM ISTUpdated : Oct 11, 2022, 10:20 AM IST

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सैफई में उनके अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों का हुजूम लगा हुआ है। इस बीच कई दिग्गज नेता भी सैफई पहुंच रहे हैं। नेताजी के अंतिम दर्शनों के लिए समर्थकों का जमावड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यूपी ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से कई बड़े नेता सैफई पहुंच रहे हैं। मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे किया जाना है। 

PREV
17
मुलायम सिंह यादव का निधन: फूट-फूटकर रोई डिंपल, नेताजी के अंतिम दर्शन कर भावुक हुए आजम खान, देखें तस्वीरें

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए दिग्गज नेता आजम खान भी पहुंचे। इस दौरान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी उनके साथ में मौजूद रहे। अब्दुल्ला ने मेदांता अस्पताल में भी जाकर नेताजी का हाल लिया था। मुलायम के निधन पर आजम खान काफी ज्यादा भावुक नजर आए। 

27

मुलायम के अंतिम दर्शन के बाद भावुक हुए आजम खान को अखिलेश यादव सहारा देते हुए नजर आए। आजम खान इस समय खुद भी बीमार चल रहे हैं। 

37

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेताजी का पार्थिव शऱीर सैफई पहुंचने के साथ ही श्रद्धांजलि दी। सोमवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ औऱ यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सैफई पहुंचे थे। 

47

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचने पर पूरा यादव परिवार वहां पर मौजूद रहा। नेताजी के बीमार होने के बाद शिवपाल यादव लगातार अस्पताल में मौजूद रहे। 

57

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी बहू डिंपल यादव फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सहारा दिया। 

67

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर इसी वाहन से अंतिम यात्रा के लिए रवाना होगा। आपको बता दें कि कुछ देर में मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड ले जाया जाएगा। इससे पहले अंतिम यात्रा के लिए वाहन तैयार हो गया है। वाहन को फूलों से सजाया गया है।

77

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद गुरुग्राम मेदांता अस्पताल के स्टाफ के द्वारा भी श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर वहां से रवाना हुआ था और सैफई पहुंचा। सैफई में नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। 

Mulayam Singh Yadav: आखिरी दर्शन के लिए सैफई में उमड़ी समर्थकों की भीड़, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये नेता

साल 2006 में काशी के ज्योतिष की भविष्यवाणी सुनकर चौंक गए थे नेताजी, इस वजह से गुपचुप तरीके से कराई थी पूजा

लखनऊ: सपा कार्यालय पर भी लगा समर्थकों का जमावड़ा, मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Mulayam Singh Yadav Death: मेदांता से सैफई पहुंचा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

गेस्ट हाउस कांड: जिसने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक करियर पर लगाया था सबसे बड़ा दाग

Breaking News: 82 की उम्र में मुलायम सिंह यादव का निधन, अखिलेश यादव ने लिखा- मेरे आदरणीय पिता जी नहीं रहे

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories