बेंगलुरू बनेगा हार्ट स्मार्ट सिटी: QR codes से पहुंचेगा एंबुलेंस, दिल के मरीजों को सीपीआर की जानकारी

डॉ. बी.आर. रविकांत गौड़ा ने बताया कि लोग अक्सर आपातकालीन स्थिति के दौरान एम्बुलेंस सेवा की संख्या को भूल जाते हैं, जिससे जान भी जा सकती है। इस समस्या के समाधान के रूप में, अस्पताल ने क्यूआर कोड पहल शुरू की है। यह क्यूआर कोड इमरजेंसी एंबुलेंस नंबर डॉयल करने और बुलाने पर मदद करेगा।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 13, 2022 6:20 PM IST

QR codes for emergengy heart services: कर्नाटक के बेंगलुरू में एक बेहद इनोवेटिव प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। मणिपाल हॉस्पिटल्स ने हार्ट संबंधी इमरजेंसी के लिए शहर के 20 ट्रैफिक जंक्शनों पर क्यूआर कोड लगाया है। यह क्यूआर कोड लोगों को मेडिकल इमरजेंसी में इमरजेंसी सर्विसेस तक सूचनाएं पहुंचाने में मदद करने के अलावा फौरन ही आपात चिकित्सीय सेवा देने में गाइड करेगा। मणिपाल हॉस्पिटल्स ने बीबीएमपी (ब्रुहाट बेंगलुरु महानगर पालिके) और बैंगलोर सिटी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से क्यूआर कोड के डिजिटल इनोवेटिव सॉल्यूशन को शुरू किया है।

बेंगलुरू के ट्रैफिक सिग्नल्स पर अवेयरनेस के लिए ऑडियो मैसेज

Latest Videos

बेंगलुरू शहर के ट्रैफिक सिग्नल्स पर अवेयरनेस के लिए ऑडियो मैसेज दिया जा रहा है। हार्ट संबंधी जानकारियों से जागरूक करने के साथ ही क्यूआर कोड का इमरजेंसी में इस्तेमाल संबंधी जानकारी दी जा रही है। बेंगलुरू सिटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ.बीआर रविकांत गौड़ा, मणिपाल अस्पताल के डॉ.एच.सुदर्शन बल्लाल ने इस पहल की शुरूआत की है। 

इमरजेंसी में नंबर डॉयल करने की बजाय क्यूआर कोड से इमरजेंसी सेवा

अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी में इमरजेंसी सर्विसेस के लिए नंबर डॉयल करने की बजाय क्यूआर कोड स्कैन करते ही सीधे इमरजेंसी सेवा का नंबर मिल जाएगा। इसके अलावा हार्ट संबंधी इमरजेंसी के दौरान सीपीआर व अन्य प्रकार की जानकारियां देकर तत्काल मरीज की मदद कराई जा सकेगी। सीपीआर कौशल की मदद से मरीज की जान बचाई जा सकेगी। बीबीएमपी और बैंगलोर सिटी ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से मणिपाल हॉस्पिटल्स के नेतृत्व में बेंगलुरु को हार्ट स्मार्ट सिटी बनाएगी।

इस तरह मदद करेगा क्यूआर कोड

डॉ. बी.आर. रविकांत गौड़ा ने बताया कि लोग अक्सर आपातकालीन स्थिति के दौरान एम्बुलेंस सेवा की संख्या को भूल जाते हैं, जिससे जान भी जा सकती है। इस समस्या के समाधान के रूप में, अस्पताल ने क्यूआर कोड पहल शुरू की है। यह क्यूआर कोड इमरजेंसी एंबुलेंस नंबर डॉयल करने और बुलाने पर मदद करेगा। इसके अलावा उन्हें सीपीआर या कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन पर शिक्षित करेगा जो जीवन बचाने में मदद करेगा। 

क्यूआर कोड इनिशिएटिव अभी इन जगहों पर...

क्यूआर कोड शुरू में मणिपाल ओल्ड एयरपोर्ट, ट्रिनिटी सर्कल, ब्रिगेड रोड, अनिल किम्बले एलआईसी, एमजी रोड, कब्बन पार्क, इंडियन एक्सप्रेस, मेखरी सर्कल, फ्लाईओवर के नीचे हेब्बल, कुंदंगल्ली सहकार नगर, सांके रोड, यशवंतपुर मेन सहित प्रमुख ट्रैफिक जंक्शनों पर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा व्हाइटफील्ड बिगबाजार, ओफर्म, कुंदनहल्ली, सरजापुर, सोनी वर्ल्ड कोरमंगला, जयनगर, लालबाग वेस्ट और टाउनहॉल पर भी लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:

कोरोना प्रबंधन से नाखुश चरमपंथी गुट ने स्वास्थ्य मंत्री के अपहरण की रच डाली साजिश, महिला सरगना अरेस्ट

आईएमएफ की एमडी ने IMF व World Bank के बोर्ड में कह दी भारत को लेकर बड़ी बात, जाने फिर क्या हुआ...

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev