कुंडली में सूर्य की स्थिति और पांचवे भाव से जान सकते हैं किसे हो सकती है दिल से जुड़ी बीमारियां

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की कुंडली देखकर यह पता लगाया जा सकता है उसे कौन-सी बीमारी होने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। ग्रहों की स्थिति इस बारे में काफी कुछ बता देती है।

उज्जैन. आज हम आपको कुंडली में बनने वाली कुछ ऐसी ग्रह स्थितियों व योगों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे दिल की बीमारियों की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। इसकी जानकारी इस प्रकार है…

हृदय का कारक है सूर्य

- सूर्य हृदय का कारक होता है। अगर कुंडली में सूर्य बहुत ज्यादा पीड़ित हो यानी उस पर पाप प्रभाव हो तो दिल की बीमारियों की आशंकाएं बढ़ जाती है।
- इसी प्रकार सूर्य की अपनी राशि सिंह पर प्रतिकूल प्रभाव होना भी इसी ओर संकेत करता है। मंगल या शनि की युति या दृष्टि से सूर्य पीड़ित हो जाता है।

Latest Videos

कुंडली का पंचम भाव भी देता है संकेत

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली का पंचम भाव हृदय की ओर संकेत करता है। पंचम भाव और पंचमेश पर पाप प्रभाव होने से दिल की बीमारियों की आशंकाएं बढ़ जाती हैं।
- इसके अलावा, इस बीमारी के लिए शरीर का चौथा भाव भी अहम होता है। चौथा भाव व्यक्ति के वक्ष स्थल की ओर संकेत करता है।
- चौथे भाव पर बहुत ज्यादा पीड़ा से हृदय रोग की वक्ष स्थल से संबंधी जटिलताओं और हृदय की सर्जरी के संकेत मिलते हैं।

कब गंभीर होगी बीमारी?

कुंडली में पर्याप्त पाप प्रभाव के साथ अगर ऐसे ग्रहों की दशाएं मिलती हैं, जो सूर्य, पंचम भाव या पंचमेश से संबंधित हों तो वे हृदय रोग दे सकती हैं। साथ ही बीमारी को और भी गंभीर रूप दे सकती हैं।

कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें

इन ग्रहों के अशुभ फल के कारण व्यक्ति हो सकता है गलत आदतों का शिकार

7 ग्रहों की अलग-अलग स्थिति के कारण बनते हैं ये 3 शुभ योग, बनाते हैं धनवान

कुंडली में ग्रहों की विशेष स्थिति से बनते हैं सर्प और माला योग, एक देता है शुभ फल तो दूसरा अशुभ

जन्म कुंडली के ये 4 योग व्यक्ति को जीवन भर बनाए रखते हैं गरीब और परिवारहीन

जन्म कुंडली के सातवें भाव में ग्रहों की ऐसी स्थिति बनाती है वैधव्य योग, जानिए कैसा होता है आप पर इसका असर

सूर्य और चंद्रमा से बनता है प्रीति योग, प्रणय निवेदन और प्रेम विवाह के लिए शुभ है ये योग

चंद्रमा के कारण कुंडली में बनता है ये अशुभ योग, जीवन भर बनाकर रखता है गरीब

जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है अल्पायु योग, जवानी में हो सकती है उसकी मृत्यु, जानें कब बनता है ये योग

59 साल बाद 9 फरवरी को बनेगा अशुभ योग, बढ़ सकती है हिंसा की घटनाएं, आ सकती है प्राकृतिक आपदा

जन्म कुंडली के इन योगों से जान सकते हैं आप कभी विदेश जा पाएंगे या नहीं

जिसकी कुंडली में होता है इनमें कोई भी 1 योग, वो बन सकता है संन्यासी

कुंडली में कब बनता है समसप्तक योग, कब देता है शुभ और कब अशुभ फल?

ये हैं जन्म कुंडली के 5 अशुभ योग, इनसे जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां, बचने के लिए करें ये उपाय

जिस व्यक्ति की कुंडली में होते हैं इन 5 में से कोई भी 1 योग, वो होता है किस्मत का धनी

लाइफ की परेशानियां बढ़ाता है गुरु चांडाल योग, जानिए कैसे बनता है ये और इससे जुड़े उपाय

आपकी जन्म कुंडली में बन रहे हैं दुर्घटना के योग तो करें ये आसान उपाय

जिन लोगों की जन्म कुंडली के होते हैं ये 10 योग, वो बनते हैं धनवान

जन्म कुंडली में कब बनता है ग्रहण योग? जानिए इसके शुभ-अशुभ प्रभाव और उपाय

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?