गर्भस्थ शिशु के हर माह का एक अधिपति ग्रह होता है, उसके मंत्र जाप और पूजा से मिलता है शुभ फल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गर्भस्थ शिशु पर ग्रह नक्षत्रों का भी पूर्ण प्रभाव रहता है। यही शिशु का भविष्य निर्धारित करते हैं। इसलिए हमारे प्राचीन मनीषियों ने गहन अध्ययन और शोध करने के बाद गर्भकाल के नौ माह में प्रत्येक माह का एक अधिपति ग्रह निश्चित किया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 2, 2021 3:27 AM IST

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गर्भस्थ शिशु पर ग्रह नक्षत्रों का भी पूर्ण प्रभाव रहता है। यही शिशु का भविष्य निर्धारित करते हैं। इसलिए हमारे प्राचीन मनीषियों ने गहन अध्ययन और शोध करने के बाद गर्भकाल के नौ माह में प्रत्येक माह का एक अधिपति ग्रह निश्चित किया है। गर्भ के उस माह में संबंधित ग्रह का जाप और पूजन करने से शिशु की आयु, आरोग्य और बुद्धि में वृद्धि होती है।

मंत्र
मासेश्वरा: सितकुजेज्यरवीन्दुसौरिचन्द्रात्मजास्तनुपचंद्रदिवाकरा: स्यु:।

ये हैं गर्भ के नौ माह के अधिपति ग्रह

- गर्भवती स्त्री के गर्भ के पहले माह का स्वामी शुक्र
- दूसरे माह का स्वामी मंगल
- तीसरे माह का स्वामी बृहस्पति
- चौथे माह का स्वामी सूर्य
- पांचवें माह का स्वामी चंद्र
- छठे माह का स्वामी शनि
- सातवें माह का स्वामी बुध
- आठवें माह का स्वामी लग्नपति, अर्थात गर्भाधान के समय जो लग्न रहा हो उसका स्वामी
- नवें माह का स्वामी चंद्रमा
- दसवें माह का स्वामी सूर्य होता है।

इस प्रकार प्रत्येक माह के अधिपति ग्रह के मंत्र का जाप करने से गर्भस्थ शिशु निरोगी, सुखी, सुंदर, बलशाली होता है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

बहुत दुर्लभ होता है ये शंख, इसकी पूजा से दूर होते हैं शनि दोष और घर में बनी रहती है सुख-समृद्धि

इन 4 ग्रहों के कारण होते हैं त्वचा से संबंधित रोग, कर सकते हैं ये आसान उपाय

किसी खास काम के लिए जाते समय ध्यान रखें ये 8 बातें, बढ़ जाती है सफलता मिलने की संभावना

शनि, राहु और केतु दे रहे हैं अशुभ फल तो एक ही रत्न पहनने से दूर हो सकते हैं इनका प्रभाव

केले के वृक्ष की पूजा करने और जल चढ़ाने से दूर हो सकती हैं आपकी अनेक परेशानियां

23 फरवरी को इस विधि से करें जया एकादशी व्रत, ये उपाय करने से बढ़ेगा सौभाग्य

परंपरा: घर में पीतल के बर्तन रखना होता है शुभ, पूजा में होता है इसी धातु के पात्रों का उपयोग

विवाह में बार-बार आ रही हैं परेशानी तो ये हो सकते हैं कारण, जानिए उपाय

आटे के दीपक होते हैं बहुत खास, किसी खास मनोकामना और तंत्र उपायों में होता है इनका उपयोग

ज्योतिष में भी है चंदन का खास महत्व, इसके आसान उपाय दूर कर सकते हैं आपकी परेशानियां

27 फरवरी तक रहेगा माघ मास, शुभ फल पाने के लिए इस महीने में करें ये 6 काम

Share this article
click me!