
हेल्थ डेस्क: तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर बताया कि 2023 से 2024 के बीच सांस की बीमारियों में किसी भी तरह की बढ़त की जानकारी नहीं मिली है। साथ ही एचएमपीवी वायरस का भी कोई मामले सामने नहीं आएं। सांस संबंधी बीमारियों और वायरस के डेटा की तुलना पर पता चला कि सांस की बीमारियों की तुलना में एमएमपीवी वायरस का प्रकोप न के बराबर है। चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण भारत में भी आ चुका है। अब तक तीन लोगों में एचएमपीवी संक्रमण के मामलों के बारे में जानकारी मिली है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस बात की घोषणा की है कि कर्नाटक में जिन मामलों की पहचान हुई, उन लोगों में सामान्य सर्दी के लक्षण दिखे हैं। सर्दियों में इस तरह का सांस का संक्रमण सामान्य बात होती है। जानिए एचएमपीवी वायरस के लिए क्या गाइडलाइन जारी की गई हैं।
बेंगलुरु में दो बच्चे HMPV वायरस से संक्रमित, चीनी वायरस ने भारत में दी दस्तक
और पढ़ें: COVID-19, HMPV नहीं, ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक वायरस, मरीज को दिखती है मौत