बालों का रंग जल्दी उतरने के कारण और बचाव के उपाय

हेयर कलर आजकल फैशन स्टेटमेंट बन गया है, लेकिन कई बार ये जल्दी उतर जाता है। जानें, इसके क्या कारण हैं और कैसे करें बालों की सही देखभाल।

rohan salodkar | Published : Oct 9, 2024 12:40 PM IST

15

आजकल सिर्फ़ सफ़ेद बालों वाले ही नहीं, बल्कि युवा भी हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। बालों को रंगना आजकल हर उम्र के लोगों के लिए फैशन स्टेटमेंट बन गया है। सफ़ेद बालों को छुपाने के अलावा, कई लोग नए लुक के लिए भी तरह-तरह के रंग अपने बालों में लगाते हैं।

इसके लिए कुछ लोग काफ़ी पैसे भी खर्च करते हैं। लेकिन कई बार ये हेयर कलर बहुत जल्दी उतर जाता है और आपके बाल फिर से अपने असली रंग में आ जाते हैं। 

25

जानकारों के मुताबिक, कुछ गलतियों की वजह से हेयर कलर जल्दी उतर जाता है। हेयर कलर लगाने के बाद बालों की सही देखभाल न करना इसका मुख्य कारण है। आइए जानते हैं बालों का रंग जल्दी उतरने के क्या कारण हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है। 

रेगुलर शैम्पू का इस्तेमाल

हेयर कलर लगाने के बाद बालों की सही देखभाल न करने पर रंग जल्दी उतर जाता है। हेयर कलर करवाने के बाद कलर प्रोटेक्टिंग शैम्पू का इस्तेमाल ज़रूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये शैम्पू हेयर कलर को नहीं उतारता।

अगर आप रेगुलर शैम्पू से बाल धोते हैं, तो हेयर कलर का कोई फ़ायदा नहीं होगा। इससे रंग जल्दी उतरेगा। इसलिए बालों का रंग ज़्यादा दिन टिकाए रखने के लिए रेगुलर शैम्पू की जगह कलर प्रोटेक्टिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें। 

35

गर्म पानी से सिर धोना

बालों का रंग टिकाए रखने के लिए गर्म पानी से सिर नहीं धोना चाहिए। गर्म पानी से आपके बाल रूखे हो जाते हैं और उनका रंग भी जल्दी फ़ीका पड़ जाता है। इसलिए सिर धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। सामान्य या हल्के गर्म पानी से सिर धोना बेहतर होता है।

45

रंग को ज़्यादा देर तक लगाए रखना

कई लोग हेयर कलर लगाने के बाद काफ़ी देर तक उसे धोते नहीं हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। रंग में मौजूद कुछ केमिकल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसलिए पैकेट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ही रंग को बालों पर लगा रहने दें। अगर आप गहरे रंग की चाहत रखते हैं, तो वैसा ही रंग चुनें। लेकिन रंग को ज़्यादा देर तक लगाकर न रखें।

55

हेयर स्ट्रेटनर

बालों को रंगने के बाद कुछ कामों से बचना चाहिए। खासतौर पर स्ट्रेटनर या कर्लर जैसे हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रंगने के बाद इनका इस्तेमाल करने से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। दरअसल, ये टूल्स आपके बालों का रंग भी फ़ीका कर सकते हैं।

इसलिए इन टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों पर हीट प्रोटेक्टर ज़रूर लगाएँ। ये एक तरह का लोशन होता है जो हीटिंग टूल्स से होने वाले नुकसान से आपके बालों की रक्षा करता है। 

गलत रंग का इस्तेमाल

बालों को रंगने से पहले ये जान लें कि आपके चेहरे पर कौन सा रंग जंचेगा। गलत रंग के इस्तेमाल से आपका लुक ख़राब हो सकता है। इसलिए हेयर कलर चुनने से पहले किसी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह ज़रूर लें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos