पहली बार Pets पालने वाले फॉलो करें 3 टिप्स,पालतू की देखभाल में नहीं होगी परेशानी

पहली बार पालतू जानवर घर ला रहे हैं? जानवर की नस्ल, देखभाल और खानपान पर ध्यान दें। नियमित स्वास्थ्य जांच और प्रशिक्षण भी ज़रूरी है।

हेल्थ डेस्क. कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें घर में पेट्स (Pets) पालना पसंद है। लेकिन जो पेट्स पालने के शौकिन है और पहली बार इन्हें घर ला रहे हैं, उन्हें कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर उनके पास पेट्स की देखभाल करने की जानकारी नहीं है, तो उनके लिए इन्हें पालना और संभालना मुश्किल हो सकता है। चलिए, इस पैकेज में कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो पहली बार पेट्स को अपने घर ला रहे हैं।

1. घर में पेट्स लाने से पहले जानकारी इकट्ठा करें

आपको बता दें कि जो भी अपने घर में पहली बार पेट्स ला रहा है, उन्हें पहले कुछ बातों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। सबसे पहले तो डिसाइड करें तो कौन सा पेट लाना, किस ब्रीड का होगा। इतना ही नहीं आप अपनी सुविधा के हिसाब से वो ही पेट्स घर पर लाए, जिसकी आप देखभल कर सके।

Latest Videos

ये भी पढ़ें...

चीन के नए वायरस से भारत में भी दहशत, क्या तैयारी है सरकार की?

2. पेट्स की डाइट पर खास ध्यान

पेट्स को पहली बार घर लाने वालों को इस बात की जानकारी भी इकट्ठा करना चाहिए इनकी डाइट कैसी होगी। पेट्स की डाइट भी अलग-अलग होती है। यदि आप डॉग रखना पसंद करते हैं, उन्हें वेज-नॉनवेज खिलाया जा सकता है। वहीं, अगर आप बिल्ली, खरगोश, कछुआ या फिर तोता पाल रहे हैं, इनकी डाइट डॉग्स की डाइट से एकदम अलग होती है। पेट्स की डाइट के लिए आपको डॉक्टर्स से सबसे पहले सलाह लेनी चाहिए ताकि आपका पालतू हमेशा हेल्दी रहे।

ये भी पढ़ें...

ठंड में ड्रैंडफ नहीं करेगा परेशान, केले करेगा कमाल ! बस यूं करें इस्तेमाल

3. हेल्थ चेपअप और ट्रेनिंग

डॉग्स के शौकिनों को इनकी हेल्थ का सबसे ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में आप इन्हें रेग्युलर वेटनेरी क्लीनिक लेकर जाकर डॉक्टर्स से इनका हेल्थ चेपअप जरूर कराएं। साथ ही डॉक्टर्स से डिस्कशन करके ही पेट्स की डाइट तय करें। हेल्थ और डाइट के साथ पेट्स की ट्रेनिंग भी जरूरी है। आपको बता दें कि पेट्स की ट्रेनिंग उन्हें घर लाने के कुछ दिनों बाद ही शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए एक्सपर्ट्स भी अवेलेबल रहते हैं। वे इन्हें इस तरह की ट्रेनिंग देते है जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। जैसे- घर में गंदगी ना करना, वक्त पर खाना खाना, कोई खतरा हो तो उसके बारे में बताना, अजनबियों से सावधान रहना आदि।

ये भी पढ़ें...

सिर्फ 20 मिनट साइकिल चलाइए और देखिए शरीर में चमत्कारी बदलाव!

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज की लाइफलाइन है ये यमुना पुल, कितना भव्य दिखता है टेंट सिटी
महाकुंभ 2025,: संगम स्नान घाट से लाइव
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Dr. Satya Prakash on HMPV Virus: इम्युनिटी बूस्ट करने के अचूक उपाय
Delhi Elecion 2025: पहले ममता-अखिलेश, अब तेजस्वी ने दिया कांग्रेस को झटका