1. हफ्ते में एक बार फ्रिज की सफाई करना बहुत जरूरी है। खासतौर पर फ्रिज में जरूरत से ज्यादा सामान रखने से बचें। कहने का मतलब ये है कि फ्रिज में सिर्फ वही सामान रखें जो जरूरी हो।
2. अगर फ्रिज में रखी सब्जियां या फल सड़ने वाले हैं, तो उन्हें तुरंत इस्तेमाल कर लें। अगर वो सड़ गए हैं, तो उन्हें फ्रिज से तुरंत निकाल दें। खासतौर पर लंबे समय तक सड़ी हुई चीजें फ्रिज में न रखें।
3. फ्रिज के सारे तार सही हैं या नहीं, ये चेक करें। अगर उनमें कोई खराबी है, तो उन्हें तुरंत बदल दें, वरना खतरा हो सकता है।