हम रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं, जिनके बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं होती।ऐसी ही एक चीज है वेस्टर्न टॉयलेट फ्लश के बटन। क्या आपने कभी सोचा है कि इन बटनों का क्या काम है?
लाइफस्टाइल डेस्क: वेस्टर्न टॉयलेट्स.. कभी इनके बारे में बहुत कम लोगों को पता था। ज़्यादातर लोग यही सोचते थे कि सिर्फ़ शहरों में रहने वाले लोग ही इनका इस्तेमाल करते हैं। करीब 15 साल पहले तक हालात ऐसे ही थे। कोई बड़ा होटल या सिनेमा हॉल में ही ये दिखाई देते थे। लेकिन अब समय बदल गया है। ग्रामीण इलाकों में भी ऐसे टॉयलेट्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है।
नया घर बनाने वाला हर कोई अब घर में वेस्टर्न टॉयलेट बनवा रहा है। जो लोग कभी इंडियन स्टाइल टॉयलेट इस्तेमाल करते थे, वे भी अब वेस्टर्न स्टाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। खासतौर पर घुटनों के दर्द और बढ़ती उम्र की वजह से होने वाली दिक्कतों के चलते कई लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं। डॉक्टर भी बुज़ुर्गों को वेस्टर्न टॉयलेट इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इसलिए घर में साधारण टॉयलेट होने के बावजूद लोग एक वेस्टर्न टॉयलेट भी बनवा रहे हैं।
वेस्टर्न टॉयलेट की बनावट बिल्कुल अलग होती है। टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद पानी डालने के लिए वेस्टर्न टॉयलेट्स में आसान तरीका होता है। इसके लिए एक वॉटर टैंक लगा होता है। इस वॉटर टैंक पर आपको दो तरह के बटन दिखाई देंगे। लेकिन हममें से ज़्यादातर लोगों को ये नहीं पता होता कि ये दो बटन क्यों दिए गए हैं। क्या आपको भी ये बात नहीं पता? तो फिर आपको ये लेख पढ़ना ही होगा..
ग्रीसी और मटमैले हो गए हैं घर के स्विच बोर्ड, बिना पानी के 4 तरह से करें साफ
इन दो बटनों के पीछे एक छोटा सा लॉजिक है। आमतौर पर दो बटन वाले टॉयलेट फ्लश को डबल फ्लश टैंक कहते हैं। इनमें दो तरह से पानी जमा होता है। एक हिस्से में ज़्यादा पानी जमा होता है, तो दूसरे हिस्से में कम। छोटे बटन को दबाने पर कम पानी आता है। और बड़े बटन को दबाने पर ज़्यादा पानी आता है।
दो बटन लगाने का असली मकसद पानी बचाना है। आमतौर पर पेशाब करने के लिए कम पानी काफी होता है। ऐसे में छोटे बटन को दबाना ही काफी है। वहीं शौच के लिए ज़्यादा पानी की ज़रूरत होती है। इसलिए ऐसे में बड़े बटन का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन हम में से ज़्यादातर लोग ये बात नहीं जानते और दोनों बटन दबा देते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, ऐसे दो बटन वाले टैंक से साल में 20,000 लीटर पानी बचाया जा सकता है। यही है टॉयलेट फ्लश पर लगे दो बटनों के पीछे की असली कहानी।
और पढें: 1500 का काम अब 5 रु में ! घर पर साड़ी ऐसे करें ड्राई क्लीन