पति ज्यादातर समय बाहर रहता था, इसलिए उसे शक था कि उसका छोटा बेटा किसी और का है। इसी को लेकर उसका पत्नी से विवाद होता रहता था। फिर एक दिन उसने पत्नी को मायके जाकर डीएनए टेस्ट कराने को कहा।
अनूपपुर : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर (Anuppur) में एक मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को ही मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली यह खबर यहां के कोतमा तहसील के बिजुरी थाना क्षेत्र में आने वाले माइंस कॉलोनी की है। पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, इसलिए रोज-रोज दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। पति से लड़ाई और शक से परेशान महिला ने अपने ही कलेजे के टुकड़े की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मेरा बच्चा नहीं..इसलिए मार डाला
जैसे ही यह मामला सामने आया हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। पुलिस की पूछताछ में जो सामने आया उसके मुताबिक चरित्र शंका के चलते महिला ने अपने बेटे को मार डाला। एडिशनल एसपी अभिषेक राजन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिजुरी का रहने वाला संजीत पंडित ठेकेदारी का काम करता है। चूंकि उसका काम छत्तीसगढ़ में भी चलता था तो उसका वहां आना जाना लगा लगता था। फैमली में उसकी पत्नी पुष्पा और दो बेटे हैं। छोटे बेटे की उम्र महज डेढ़ साल की थी। उसका नाम प्यार से अविनाश रखा था। अविनाश को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
इसे भी पढ़ें-मां की बर्बरता जान कांप जाएगा कलेजा: पहले 2 माह की बेटी को दी भयानक मौत, फिर माइक्रोवेब में डाल दी लाश
DNA टेस्ट की बात से बढ़ा झगड़ा
आरोपी मां ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से दोनों के बीच ज्यादा ही लड़ाईयां होने लगी थी। एक दिन जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो संजीत ने छोटे बेटे का डीएनए टेस्ट कराने को कहा और कहा कि इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बस यही बात पत्नी पुष्पा को चुभ गई और स बात से नाराज पुष्पा ने मंगलवार रात करीब 11 बजे अपने लाडले बेटे की गला घोंट दी।
इसे भी पढ़ें-मां का प्यार बना बेटी के लिए अभिशाप, प्रेमी ने रेप की दी धमकी, भाई ने नहीं दिया साथ, चाची ने निभाया फर्ज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
जब रात में संजीत ने छोटे बेटे को बेहोश देखा तो उसे लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जब पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो दम घुटने से बच्चे की मौत का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो बतो चला कि घर में कौन-कौन था। फिर पुलिस ने जब मां से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुल्म कबूल कर लिया। वहीं बच्चे की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है।
इसे भी पढ़ें-निर्दयी मां ने 1 माह की बेटी को दी दर्दनाक मौत, मासूम से इतनी नफरत कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए
इसे भी पढ़ें-एक मां ने ही उजाड़ दी दूसरी मां की 'कोख', 4 साल के मासूम को बाल्टी में डुबोकर मार डाला