मध्य प्रदेश के मुरैना में बाघ की तस्वीर लेने की कोशिश में एक फोटोग्राफर की जान खतरे में पड़ गई। वह झोपड़ी में बैठकर बाघ की फोटो लेने की कोशिश कर रहा था तभी बाघ वहां आ गया और उसपर हमला कर दिया।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में एक फोटोग्राफर बाघ की तस्वीर लेने के लिए झोपड़ी में बैठा हुआ था। वह कैमरा सेट कर टकटकी लगाए हुए था तभी बाघ उसके पास आ गया। बाघ झोपड़ी में घुसा और फोटोग्राफर पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में फोटोग्राफर घायल हो गया।
हमलावर बाघ राजस्थान के रणथंभौर अभ्यारण्य से आया था। घटना गुरुवार सुबह की है। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुभरंजन सेन ने बताया कि संभव है कि बाघ रणथंभौर से भटककर आया होगा। बाघ जौरा तहसील के रुनीपुर गांव में एक पथोरे (मवेशी रखने की जगह) में घुस गया था। राजस्थान के वन विभाग के अधिकारियों ने दो दिन पहले मुरैना में बाघ टी-136 की आवाजाही के बारे में मध्य प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों को सतर्क कर दिया था। बाघ टी-136 को 'मोहन' नाम से बुलाया जाता है।
वापस जंगल में लौट जाएगा बाघ
सुभरंजन सेन ने कहा कि बाघ ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया है। वह व्यक्ति बाघ की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहा था। हमें 99 प्रतिशत यकीन है कि बाघ वापस जंगल में लौट जाएगा। बता दें कि राजस्थान के धौलपुर में एक हफ्ते से बाघ की गतिविधि रिकॉर्ड की जा रही थी। वन विभाग की टीमें इसकी निगरानी कर रहीं थीं।
यह भी पढ़ें- कमलनाथ ने जन्मदिन पर काटा हनुमानजी की तस्वीर लगा केक, मचा बवाल...सीएम शिवराज बोले-ये बगुला भगत
बाघ ने जब मध्यप्रदेश के जंगलों में प्रवेश किया तो स्थानीय अधिकारियों को इसके संबंध में सतर्क कर दिया गया था। धौलपुर मुरैना से करीब 30 किलोमीटर दूर है। रणथंभौर टाइगर रिजर्व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है। यह जयपुर से लगभग 130 किलोमीटर और मुरैना से 239 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का अनोखा स्कूल: म्यूजिक पर थिरकते बच्चे और टीचर, डांस से करते हैं पढ़ाई, सबसे अलग है इनका स्टाइल