Punjab Election 2022: BJP बोली- हम वर्चुअल रैली को तैयार, केजरीवाल दिल्ली में ताले लगा पंजाब में भीड़ जुटा रहे

कोरोना (Corona) और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) को देशभर में अलर्ट जारी हो गया है। ऐसे में पंजाब (Punjab) में बीजेपी (BJP) के चुनाव प्रभारी गजेंद्र‍ सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने साफ कर दिया है कि BJP चुनाव प्रचार में वर्चुअल रैली (Virtual Rally) के लिए तैयार है। शेखावत ने कहा कि हमने बंगाल (West Bengal) के चुनाव में भी वर्चुअल रैली की थी। 

नई दिल्‍ली। कोरोना (Corona) और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) को देशभर में अलर्ट जारी हो गया है। ऐसे में पंजाब (Punjab) में बीजेपी (BJP) के चुनाव प्रभारी गजेंद्र‍ सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने साफ कर दिया है कि BJP चुनाव प्रचार में वर्चुअल रैली (Virtual Rally) के लिए तैयार है। शेखावत ने कहा कि हमने बंगाल (West Bengal) के चुनाव में भी वर्चुअल रैली की थी। कोविड में जब दुनिया की सभी राजनीतिक पार्टियां हाइबरनेशन में थी, उस समय भी BJP के कार्यकर्ता और पार्टी के सभी लोग वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने पाबंदियां लगाकर स्कूल-कॉलेज तक बंद कर दिए हैं, लेकिन पंजाब में जाकर चुनावी रैलियों और मार्च निकालकर भीड़ जुटा रहे हैं।

शेखावत का कहना था कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए अगर कड़े प्रतिबंधों की जरूरत पड़ी तो पार्टी वर्चुअल रैली कर सकते हैं। चुनाव आयोग हेल्थ सेक्रेटरी और एक्सपर्ट्स के साथ बात कर रहा है। चुनाव कैसे, कब और किन नीतियों के साथ होगा और क्या पांबदियां होंगी, ये फैसला करना चुनाव आयोग का काम है। आयोग जो फैसला करेगा, वो सभी पार्टियों के लिए सामान्य रूप से लागू होगा। बता दें कि ओमिक्रॉन के खौफ के बीच कई राज्‍यों ने हाल में नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। ऐसे समय जब कुछ ही माह में यूपी और पंजाब समेत पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी रैलियों में सोशल डिस्‍टेसिंग का उल्‍लंघन कोरोना के मामलों के बढ़ने का कारण बन सकता है।

Latest Videos

केंद्र ने कोई नए आदेश जारी नहीं किए
केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को आड़े हाथ लिया और कहा- केंद्र सरकार ने COVID-19 पर कोई नए दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन कई राज्यों ने अपने स्तर पर ऐहतियात कदम उठाए हैं। शेखावत ने कहा कि चन्नी साहब जो आरोप लगा रहे हैं, वह आम आदमी पार्टी (आप) और केजरीवाल की तरफ इशारा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है। केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं, लेकिन पंजाब में रैलियां कर रहे हैं। 

चन्नी ने कहा था- कोरोना स्टंट कर तारीख को आगे बढ़ाने में लगी है AAP और BJP
बता दें कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बयान में कहा था कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी कोरोना को लेकर पंजाब में स्टंट खेल रही हैं, इसलिए ही इन्होंने दिल्ली में कोरोना को लेकर नियम लागू कर दिए हैं। ये लोग पंजाब में चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसलिए यह सब कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस आने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है। बता दें कि अगले साल 2022 में पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, उत्तर प्रदेश और मणिपुर समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Punjab Election 2022: विधायकों की भदगड़ से टेंशन में कांग्रेस, हाइकमान ने बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया

Punjab Election 2022: SAD और Congress को बड़ा झटका, जगदीप, रविप्रीत, हरभग देसु और शमशेर सिंह BJP में शामिल

Punjab Election 2022: सुखबीर सिंह बादल का वादा- ट्रांसपोटर्स वेलफेयर बोर्ड बनेगा, ट्रक यूनियन बहाल होंगी

Punjab Election 2022: हरसिमरत बोलीं- बाबा नानक की तकड़ी से कम नहीं SAD का चुनाव चिह्न, बताए इसके मायने...

Punjab Election: तिरंगा यात्रा में आए अरविंद केजरीवाल, हरसिमरत कौर ने कहा- चुनाव में झूठ वादे करने आए हो

बीजेपी को बड़ा झटका, 22 साल से साथ रहे शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा दामन; कृषि बिल से है नाखुश

Punjab Assembly Elections:केजरीवाल बोले- CM चन्नी पर रेत चोरी के आरोप, बताएं कैबिनेट में कितने रेत चोर और हैं?

Punjab Election: पंजाब में AAP को खड़ा करने वाले सुचा सिंह अकाली दल में शामिल, बोले- केजरीवाल धोखेबाज इंसान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार