300 यूनिट बिजली अब हर महीना फ्री, पंजाब सरकार ने किया मुफ्त बिजली देने के वायदे को पूरा

Electricity bills free पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना भी शामिल था। केजरीवाल ने राज्य में लंबित बिजली बिलों और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति को माफ करने का भी वादा किया था।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 1, 2022 3:45 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब में हर महीना 300 यूनिट मुफ्त बिजली (Free electricity in Punjab) दी जाएगी। आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) ने शुक्रवार को ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को दी गई गारंटी को पूरा कर रही है, शुक्रवार से हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। मान ने कहा कि सरकार ने सभी घरों के 31 दिसंबर 2021 तक के बिजली बिलों का बकाया भी माफ कर दिया है।

सभी बकाया बिल माफ

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि सरकार द्वारा 31 दिसंबर, 2021 तक के सभी कनेक्शनों के लंबित बिजली बिल माफ (Electricity Bills waived) कर दिए गए हैं। लोगों में कुछ भ्रम था कि 2 किलोवाट तक का बकाया माफ किया जाएगा लेकिन सबका बकाया माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने वादे अनुसार एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना शुरू कर दिया है।

पिछली सरकार ने पांच साल वादे पूरे करने में बिताए

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा कि पिछली सरकारें चुनाव के दौरान वादे करती थीं, वादे पूरे होने में पांच साल बीत जाएंगे लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल कायम की है। आज हम पंजाबियों को दी गई एक और गारंटी को पूरा करने जा रहे हैं। मान ने कहा कि आज से पंजाब के हर परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।

आम आदमी पार्टी ने किया था चुनावी वादा

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख चुनावी वादों में से एक 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना भी शामिल था। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल जून में राज्य को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। केजरीवाल ने राज्य में लंबित बिजली बिलों और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति को माफ करने का भी वादा किया था।

पंजाब कें दो महीने की बिलिंग साइकिल

पंजाब में बिजली आपूर्ति के लिए दो महीने का बिलिंग चक्र है। राज्य में कुल 73.50 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं और इनमें से 61 लाख परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलने की उम्मीद है। राज्य के बजट में कुल बिजली सब्सिडी बिल 15,845 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है, जो 2021-22 में 13,443 करोड़ रुपये था। पंजाब विभिन्न श्रेणियों को रियायती बिजली प्रदान करता है और जिसमें से अकेले कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली का सब्सिडी बिल लगभग 7,000 करोड़ है। यह एससी, बीसी, बीपीएल परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों को 200 यूनिट की मुफ्त बिजली भी प्रदान करता है और औद्योगिक क्षेत्र को 5 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली देता है।

देश का दूसरा राज्य जहां बिजली फ्री

आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने वाला दिल्ली के बाद दूसरा राज्य बन गया है। आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि पंजाब दिल्ली के बाद दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां मुफ्त में लाइफलाइन बिजली मिलती है। चड्ढा ने ट्वीट किया, पंजाबियों को 'केजरीवाल दी पहली गारंटी' हकीकत बन गई है।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 27 जून को आप-सरकार का पहला बजट पेश करते हुए कहा था कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने से सरकारी खजाने पर 1,800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। आप सरकार 1 जुलाई से पंजाब के सभी नागरिकों को प्रति माह 300 यूनिट घरेलू बिजली आपूर्ति मुफ्त प्रदान करके पंजाब के लोगों को दी गई अपनी पहली गारंटी को पूरा कर रही है। चीमा ने कहा था कि इससे पंजाबियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो अत्यधिक बिजली बिलों से जूझ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य सरकार ने पहले से ही इस योजना को फालतू खर्च में कटौती करके और अपने स्वयं के कर राजस्व में वृद्धि के माध्यम से वित्तपोषित करने की योजना बनाई है।

बीजेपी ने कहा-लोग ठगे हुए महसूस कर रहे

इस बीच, पंजाब भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने आप सरकार की मुफ्त बिजली योजना को धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि 300 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले परिवारों को पूरा बिजली बिल देना होगा। शर्मा ने कहा कि लाखों परिवार ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

बुलेट ट्रेन परियोजना में क्या वाकई अड़गा डाले थे उद्धव ठाकरे, क्या शिंदे सरकार दे पाएगी प्रोजेक्ट को गति?

BJP ने क्यों दिया शिंदे को मौका, जिस CM की कुर्सी के लिए फडणवीस 2.5 साल से लगे रहे उसे क्यों छोड़ना पड़ा

द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और कौरव...फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा की विवादित ट्वीट से मचा बवाल

Share this article
click me!