पंडित व्यास के अनुसार, हर साल बड़ा गणेश मंदिर में बहुत ही खास राखियां भगवान के लिए भेजी जाती हैं। इस बार भी भगवान श्रीगणेश के लिए मुम्बई, जयपुर, बैंगलोर, भोपाल, इंदौर, पाटन के अलावा अमेरिका, लन्दन और हांगकांग से भी बहनों ने राखी भेजी है। रक्षाबंधन के मौके पर भगवान श्रीगणेश को सोने की गिन्नी वाली राखी भी विशेष रूप से बांधी जाती है, जो मुम्बई निवासी जकुमारी जैन द्वारा पूर्व में भेजी गई थी। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा, इसलिए रात 9 बजे बाद भद्रा खत्म होने के ही ही भगवान श्रीगणेश को राखी बांधी जाएगी।