Shocking Video: पेंशन लेने तपती धूप में टूटी कुर्सी के सहारे घिसटते हुए कई मील पैदल चली 70 साल की महिला

ओडिशा में 70 वर्षीय बुजुर्ग को पेंशन लेने के लिए भीषण गर्मी में कई किलोमीटर टूटी कुर्सी के सहारे पैदल चलने को मजबूर करने के वीडियो ने प्रशासन की किरकिरी करा दी है। उसे अपने अंगूठे का इम्प्रेशन देने जाना पड़ता है।

नबरंगपुर. ओडिशा में 70 वर्षीय बुजुर्ग को पेंशन लेने के लिए भीषण गर्मी में कई किलोमीटर टूटी कुर्सी के सहारे पैदल चलने को मजबूर करने के वीडियो ने प्रशासन की किरकिरी करा दी है। महिला की पहचान जिले के झरीगन ब्लॉक के बनुआगुड़ा गांव की सूर्या हरिजन के रूप में हुई है। इससे पहले कालाहांडी में 1100 किमी पैदल चलकर बेंगलुरु से अपने घर पहुंचे मजदूरों के मामले ने सरकार की फजीहत करा दी थी। इस मामले में फाइनेंस मिनिस्टर निर्माल सीतारमण ने tweet करके बैंक को कड़ी नसीहत दी।

 pic.twitter.com/omWpdUcdVb

Latest Videos

ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक 70 वर्षीय महिला अपनी वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए संघर्ष करती देखी गई। उसे सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन लेने के लिए टूटी कुर्सी के सहारे भीषण गर्मी में सड़क पर नंगे पैर जाते देखा गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या हरिजन बेहद गरीब है। उसका बड़ा बेटा अब दूसरे राज्य में प्रवासी मजदूर के रूप में काम कर रहा है। वह अपने छोटे बेटे के परिवार के साथ रह रही है। वो दूसरे लोगों के जानवरों को चराकर अपना गुजारा करती है। परिवार के पास जोतने के लिए जमीन नहीं है। ये लोग झोपड़ी में रहते हैं।

महिला के पास पहले से पेंशन फंड था। लेकिन अब सिस्टम बदल गया है, तो उनके खाते में ऑनलाइन पैसा भेजा जा रहा है। लेकिन, बैंक अथॉरिटी के अनुसार, उसके बाएं अंगूठे का निशान (left thumb impression-LTI) कभी-कभी सैम्पल से मैच नहीं होता है, जिससे उनकी पेंशन का भुगतान करना मुश्किल हो जाता है। कथित तौर पर इस कारण से या किसी अन्य कारण से महिला को पिछले चार महीनों से ऑनलाइन पेंशन नहीं मिल पाई है।

लिहाजा, फिजिकली वेरिफिकेशन के लिए उसे बैंक जाना पड़ता है। बुजुर्ग बहुत कमजोर है और वह अकेली नहीं चल सकती थी। उसे चलने के लिए सहायता के तौर पर छड़ी के रूप में एक कुर्सी की जरूरत पड़ी।

लोग बताते हैं कि एक बार वह बैंक जाते समय रास्ते में गिर गई थी। नतीजतन, उसके एक पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद से उन्हें चलने में ज्यादा परेशानी हो रही है।

हालांकि, उसने अपना धैर्य नहीं खोया है। वह पेंशन फंड जारी करने के लिए अपना LTI जमा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से बैंक में उपस्थित होने का हर संभव प्रयास कर रही है।

इसी महीने के शुरुआत में ऐसा ही एक मामला ओडिशा के कालाहांडी में सामने आया था। यहां काम न मिलने पर ओडिशा के तीन मजदूर बेंगलुरु से कालाहांडी तक करीब 1100 किमी पैदल चलकर घर पहुंचे। हालांकि जब मामला मीडिया के जरिए तूल पकड़ा, तो अफसर मजदूरों के घर गए। अब अधिकारियों ने इसे नकारते हुए एक नई बात कही है।

https://t.co/a9MdVizHim

 

यह भी पढ़ें

पैसे हुए खत्म और नहीं मिला काम, मालिक के टॉर्चर से बचने 1100Km पैदल चलकर घर पहुंचे मजदूर, कहानी कितनी सच्ची-झूठी?

मोदी सर, कैसे हो आप? जम्मू गर्ल सीरत नाज़ के Viral वीडियो ने किया जबर्दस्त असर, खुश होकर बच्ची बोली-I Love You

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस