वह कौन शख्स था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चलती जीप में अपने साथ बिठाया

पीएम मोदी भीड़ में से किसी को बुलाकर अपनी जीप में बिठा लें, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। कुछ ऐसा ही राजस्थान के दौसा जिले में हुआ। ये वाक्या देखकर हर कोई हैरान था।

 

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो था। इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ दौसा से सांसद प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी ओपन जीप में सवार थे। रोड शो के दौरान चलती जीप में प्रधानमंत्री ने एक ऐसे शख्स को बिठाया जिसे देखकर सब हैरान रह गए। चलते रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ उनके बगल में खड़ा यह शख्स अचानक सेलिब्रिटी बन गया। लोग सोचने लगे कि आखिर यह कौन है, जिन्हें प्रधानमंत्री ने खुद बुलाया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा

Latest Videos

दरअसल जिस शख्स को प्रधानमंत्री ने रोड शो के बीच में अपने पास चलती जीप में बुलाया वह शख्स दौसा जिले से भाजपा का जिला अध्यक्ष है।‌ उनका नाम डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा है । शर्मा को प्रधानमंत्री के साथ जीप में बैठने के लिए खुद प्रधानमंत्री ने बुलाया। माना जा रहा है ऐसा करके प्रधानमंत्री ने एससी और एसटी वोटो के साथ ही जनरल वोटर को भी साध लिया है।

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की संपत्ति दान कर पति पत्नी छोड़ रहे ऐशो आराम की जिदंगी

भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर

कल शाम को प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो करीब 44 मिनट चला । इस दौरान 1300 मीटर तक ओपन जीप में हुए कुछ बीजेपी नेताओं के साथ सवार थे। सभी के हाथ में कमल का निशान था । पहली बार दौसा जिले में प्रधानमंत्री ने रोड शो किया है। यहां से कन्हैया लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है। जबकि कांग्रेस से उनके सामने मुरारी लाल मीणा खड़े हैं। चूंकि मुराली लाल मी​णा भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं। ऐसे में दौसा में लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहेगी।

यह भी पढ़ें: चमत्कारी हैं माता के ये मंदिर, मनोकामना के लिए लगती है भक्तों की लाइन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह