वह कौन शख्स था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चलती जीप में अपने साथ बिठाया

Published : Apr 13, 2024, 06:51 PM IST
Dausa Rajasthan

सार

पीएम मोदी भीड़ में से किसी को बुलाकर अपनी जीप में बिठा लें, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। कुछ ऐसा ही राजस्थान के दौसा जिले में हुआ। ये वाक्या देखकर हर कोई हैरान था। 

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो था। इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ दौसा से सांसद प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी ओपन जीप में सवार थे। रोड शो के दौरान चलती जीप में प्रधानमंत्री ने एक ऐसे शख्स को बिठाया जिसे देखकर सब हैरान रह गए। चलते रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ उनके बगल में खड़ा यह शख्स अचानक सेलिब्रिटी बन गया। लोग सोचने लगे कि आखिर यह कौन है, जिन्हें प्रधानमंत्री ने खुद बुलाया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा

दरअसल जिस शख्स को प्रधानमंत्री ने रोड शो के बीच में अपने पास चलती जीप में बुलाया वह शख्स दौसा जिले से भाजपा का जिला अध्यक्ष है।‌ उनका नाम डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा है । शर्मा को प्रधानमंत्री के साथ जीप में बैठने के लिए खुद प्रधानमंत्री ने बुलाया। माना जा रहा है ऐसा करके प्रधानमंत्री ने एससी और एसटी वोटो के साथ ही जनरल वोटर को भी साध लिया है।

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की संपत्ति दान कर पति पत्नी छोड़ रहे ऐशो आराम की जिदंगी

भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर

कल शाम को प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो करीब 44 मिनट चला । इस दौरान 1300 मीटर तक ओपन जीप में हुए कुछ बीजेपी नेताओं के साथ सवार थे। सभी के हाथ में कमल का निशान था । पहली बार दौसा जिले में प्रधानमंत्री ने रोड शो किया है। यहां से कन्हैया लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी है। जबकि कांग्रेस से उनके सामने मुरारी लाल मीणा खड़े हैं। चूंकि मुराली लाल मी​णा भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं। ऐसे में दौसा में लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रहेगी।

यह भी पढ़ें: चमत्कारी हैं माता के ये मंदिर, मनोकामना के लिए लगती है भक्तों की लाइन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह