
राजसमंद. राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी महिमा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक कार्यकर्ता पर गुस्सा करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो एक-दो दिन पहले का बताया जा रहा है। लेकिन अब काफी सुर्खियों में आ गया है। क्योंकि वे वीडियो में वे ऐसी ही कुछ बात बोल रही हैं।
चुनावी चर्चा में आया गुस्सा
दरअसल महिमा सिंह अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी बातचीत कर रही थी। इस मीटिंग में एक प्रत्याशी ने बाहरी लोगों की नौकरी से संबंधित एक सवाल प्रत्याशी महिमा सिंह से कर लिया। जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि .....तुम्हें वोट देने की कोई जरूरत नहीं है।
एकजुट रहने की कही बात
लेकिन बाद में उन्होंने हाथों-हाथ इस बात को संभाला और सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सबको एकजुट रहना है और चुनाव जीतना है। सभी को वोट देने हैं। हमारे पूर्वज सभी को साथ लेकर चले हैं। हमें भी ऐसा ही करना है। महिमा सिंह को पहली बार सांसद पद के लिए प्रत्याशी चुना गया है। वह राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
यह भी पढ़ें: चमत्कारी हैं माता के ये मंदिर, मनोकामना के लिए लगती है भक्तों की लाइन
एक एक वोट कीमती
आपको बतादें कि चुनाव में जहां एक एक वोट कीमती होता है। नेता एक एक वोट के लिए लोगों के पैर छूने से लेकर बड़े से बड़ा वादा करने में पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में भाजपा नेत्री का इस प्रकार भड़ककर लोगों से कहना कि तुम्हें वोट देने की जरूरत नहीं है। लोगों को रास नहीं आया। इसलिए ये वीडियो सुर्खियों में आ गया और लोग इसे जमकर वायरल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की संपत्ति दान कर पति पत्नी छोड़ रहे ऐशो आराम की जिदंगी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।