BJP की बैठक में भड़की राजघराने की बहू, बोलीं तुम्हें Vote देने की जरूरत नहीं, देखें Video

राजस्थान में भाजपा प्रत्याशी महिमा सिंह की चुनावी बैठक चल रही थी। इसी बीच एक छोटी सी बात पर राजघराने की बहू अचानक भड़क गई। उन्होंने साफ कहा दिया कि तुम्हें वोट देने की जरूरत नहीं है।

 

राजसमंद. राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी महिमा सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक कार्यकर्ता पर गुस्सा करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो एक-दो दिन पहले का बताया जा रहा है। लेकिन अब काफी सुर्खियों में आ गया है। क्योंकि वे वीडियो में वे ऐसी ही कुछ बात बोल रही हैं।

चुनावी चर्चा में आया गुस्सा

Latest Videos

दरअसल महिमा सिंह अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी बातचीत कर रही थी। इस मीटिंग में एक प्रत्याशी ने बाहरी लोगों की नौकरी से संबंधित एक सवाल प्रत्याशी महिमा सिंह से कर लिया। जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि .....तुम्हें वोट देने की कोई जरूरत नहीं है।

एकजुट रहने की कही बात

लेकिन बाद में उन्होंने हाथों-हाथ इस बात को संभाला और सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सबको एकजुट रहना है और चुनाव जीतना है। सभी को वोट देने हैं। हमारे पूर्वज सभी को साथ लेकर चले हैं। हमें भी ऐसा ही करना है। महिमा सिंह को पहली बार सांसद पद के लिए प्रत्याशी चुना गया है। वह राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

यह भी पढ़ें: चमत्कारी हैं माता के ये मंदिर, मनोकामना के लिए लगती है भक्तों की लाइन

एक एक वोट कीमती

आपको बतादें कि चुनाव में जहां एक एक वोट कीमती होता है। नेता एक एक वोट के लिए लोगों के पैर छूने से लेकर बड़े से बड़ा वादा करने में पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में भाजपा नेत्री का इस प्रकार भड़ककर लोगों से कहना कि तुम्हें वोट देने की जरूरत नहीं है। लोगों को रास नहीं आया। इसलिए ये वीडियो सुर्खियों में आ गया और लोग इसे जमकर वायरल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की संपत्ति दान कर पति पत्नी छोड़ रहे ऐशो आराम की जिदंगी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina