Burnt news : मां को ढूंढ रही थी बच्ची, Kitchen में गिरा उबलती दाल का भगोना, अब पछता रही Maa

Published : Apr 13, 2024, 02:43 PM IST
burnt news

सार

राजस्थान में काम पर जानेवाले पति पत्नी की बेटी के साथ ऐसा हादसा हुआ है। जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। मासूम बच्ची के शरीर पर उबलती दाल का भगोना गिर गया। ऐसे में मां अपने आप को कौस रही है कि आखिर वह क्यों दाल चूल्हे पर चढ़ाकर दूसरा काम करने लगी।

पाली. राजस्थान के पाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाली जिले के बगड़ी नगर थाना इलाके में रहने वाली ढाई साल की बच्ची रूपाली जीवन और मौत के बीच में संघर्ष कर रही है।‌ उसे देर रात जोधपुर जिले के बड़े सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌ उसकी हालत बेहद गंभीर है। होश में आते ही वह रोने लगती है, लेकिन शरीर पर फफोले होने के कारण मां उसे गोद में उठा तक नहीं सकती।‌

काम पर जाते हैं पति पत्नी

दरअसल बगड़ी नगर थाना इलाके के पिपलाल गांव में रहने वाली रूपाली को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रुपाली के पिता नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी मजदूरी करते हैं। कल देर शाम को मजदूरी करने के बाद घर लौटे थे। पति काम से बाहर चला गया था, पत्नी किचन में जाकर चूल्हे पर दाल चढ़कर अपने अन्य कामों में लग गई थी।

चूल्हे पर चढ़ा भगोना खींचा

इस दौरान ढाई साल की बहु रुपाली मां को तलाश करते हुए किचन में आ गई। मां उसे वहां नहीं मिली, लेकिन वह चूल्हे के पास चली गई और उसने उबलते हुई दाल का भगोना पड़कर नीचे खींच लिया।

यह भी पढ़ें: 200 करोड़ की संपत्ति दान कर पति पत्नी छोड़ रहे ऐशो आराम की जिदंगी

चीखने चिल्लाने लगी बच्ची

बच्ची के चेहरे, हाथ, पैर और पेट पर दाल गिर गई। वह तेजी से चीखने लगी । उसकी मां दौड़ते हुए वहां आई और अंदर के हालात देखकर सन्न रह गई। तुरंत उसे पाली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जोधपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पूरा परिवार इस घटना से सदमे में है। मां उस घड़ी को कोस रही है जिस घड़ी वह अपनी बच्ची को छोड़कर कुछ देर के लिए चली गई थी। बच्ची करीब 80 फ़ीसदी तक झुलस गई है।

यह भी पढ़ें: चमत्कारी हैं माता के ये मंदिर, मनोकामना के लिए लगती है भक्तों की लाइन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह