प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी कहीं जाते हैं। तो वहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं। लेकिन इस बार वे राजस्थान के पुष्कर तीर्थ पर पहली बार सभा करने जा रहे हैं। लेकिन जानिये क्यों वे यहां मंदिर नहीं जाएंगे।
अजमेर. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। लेकिन इससे पहले यहां लगातार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरे जारी है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर जिले के पुष्कर क्षेत्र में सभा करने के लिए आ रहे हैं।
पहले आए थे तब गए थे ब्रह्मा जी के मंदिर
इससे पहले जब वह पुष्कर आए थे तो उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में पूजा की और पास ही सरोवर पर जाकर भी पूजा की लेकिन आज वह ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि इस मामले में बीजेपी के संगठन महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने मीडिया को बयान दिया है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार अजमेर आए तो वह ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करने के लिए गए और उन्होंने सरोवर पर भी पूजा की।
चुनाव आयोग आचार संहिता से जोड़ रहा
लेकिन इस बार चुनाव आयोग राजनेताओं के धार्मिक स्थल पर जाने को आचार संहिता से जोड़कर देख रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री दर्शन करने के लिए नहीं आएंगे। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि पहली बार पुष्कर में किसी प्रधानमंत्री की सभा होने जा रही है।
यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स
यहां पहली बार होगी पीएम की सभा
इससे पहले यहां आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने कोई सभा नहीं की है। दावा किया जा रहा है आज की इस सभा में करीब 1 लाख लोग शामिल होने के लिए आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद यहां पहुंच सकते हैं। करीब 1 घंटे तक उनकी सभा का कार्यक्रम रहेगा। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पूरा कस्बा सुरक्षाकर्मियों के घेरे में है।
यह भी पढ़ें: काव्या धाकड़ ने इसलिये खेला था किडनैप का खेल, जानिये क्या थी असली चाहत