PM मोदी की आज राजस्थान के पुष्कर में सभा, जानिये क्यों नहीं जाएंगे वे सभा से पहले और बाद में मंदिर

Published : Apr 06, 2024, 10:10 AM IST
pushkar modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी कहीं जाते हैं। तो वहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं। लेकिन इस बार वे राजस्थान के पुष्कर तीर्थ पर पहली बार सभा करने जा रहे हैं। लेकिन जानिये क्यों वे यहां मंदिर नहीं जाएंगे।

अजमेर. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। लेकिन इससे पहले यहां लगातार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरे जारी है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर जिले के पुष्कर क्षेत्र में सभा करने के लिए आ रहे हैं।

पहले आए थे तब गए थे ब्रह्मा जी के मंदिर

इससे पहले जब वह पुष्कर आए थे तो उन्होंने ब्रह्मा मंदिर में पूजा की और पास ही सरोवर पर जाकर भी पूजा की लेकिन आज वह ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि इस मामले में बीजेपी के संगठन महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने मीडिया को बयान दिया है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछली बार अजमेर आए तो वह ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करने के लिए गए और उन्होंने सरोवर पर भी पूजा की।

चुनाव आयोग आचार संहिता से जोड़ रहा

लेकिन इस बार चुनाव आयोग राजनेताओं के धार्मिक स्थल पर जाने को आचार संहिता से जोड़कर देख रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री दर्शन करने के लिए नहीं आएंगे। हालांकि सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि पहली बार पुष्कर में किसी प्रधानमंत्री की सभा होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

यहां पहली बार होगी पीएम की सभा

इससे पहले यहां आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने कोई सभा नहीं की है। दावा किया जा रहा है आज की इस सभा में करीब 1 लाख लोग शामिल होने के लिए आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद यहां पहुंच सकते हैं। करीब 1 घंटे तक उनकी सभा का कार्यक्रम रहेगा। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पूरा कस्बा सुरक्षाकर्मियों के घेरे में है।

यह भी पढ़ें: काव्या धाकड़ ने इसलिये खेला था किडनैप का खेल, जानिये क्या थी असली चाहत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची