जयपुर में उर्वशी रौतेला के ईवेंट में शॉकिंग एक्सीडेंट, घबराकर मुंह पर हाथ रखकर चीख पड़ीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला 7 अप्रैल को जयपुर में थीं। इस दौरान उनके ईवेंट में एक बड़ा हादसा टल गया। केक पर कैंडल जलाते समय आग की चिंगारी वहां खड़ी एक लड़की के बालों तक पहुंच गई।

Amitabh Budholiya | Published : Apr 8, 2023 1:53 AM IST / Updated: Apr 08 2023, 10:42 AM IST
17

जयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला 7 अप्रैल को जयपुर में थीं। इस दौरान उनके ईवेंट में एक बड़ा हादसा टल गया। केक पर कैंडल जलाते समय आग की चिंगारी वहां खड़ी एक लड़की के बालों तक पहुंच गई। बालों का जलता देख उर्वशी डर गईं और उनकी चीख निकल पड़ी वे जयपुर में एक फैशन इंस्टीट्यूट की लॉन्चिंग के लिए आई थीं।

27

उर्वशी और मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल 22 जयपुर में गोदाम स्थित फैशन डेस्टिनेशन फैसडेस की ओपनिंग सेरेमनी के लिए पहुंचे थे।

37

इंस्टीट्यूट की लॉन्चिंग के मौके पर केक कटिंग सेरेमनी हो रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हालांकि मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल ने तत्काल युवती को दूर किया। उर्वशी ने उसे डॉक्टर को दिखवाने को कहा।

47

हालांकि समय रहते लड़की के बालों में लगी चिंगारी को बुझा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

57

इस मौके पर उर्वशी ने खुद को राजस्थानी बताया। उन्होंने कहा कि उनके ग्रेट ग्रैंड फादर राजस्थान स ताल्लुक रखते थे। वे स्कूल के टूर में अकसर जयपुर आती थीं।

67

हालांकि बाद में माहौल सामान्य हो गया। उर्वशी ने अपने फैन्स को ऑटोग्राफ भी दिए।

यह भी पढ़ें-इस तस्वीर को याद कर फिर भावुक हुईं MP नवनीत राणा, हनुमान जयंती पर बताई जेल में हुए टॉर्चर की दास्तां

77

उर्वशी और रोहित ने फैशन इंडस्ट्रीज से जुड़े यूथ को कुछ टिप्स भी दिए। उन्हें बताया कि कैसे इसमें वे अपना करियर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें-पैसे हुए खत्म और नहीं मिला काम, मालिक के टॉर्चर से बचने 1100Km पैदल चलकर घर पहुंचे मजदूर, कहानी कितनी सच्ची-झूठी?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos