जयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला 7 अप्रैल को जयपुर में थीं। इस दौरान उनके ईवेंट में एक बड़ा हादसा टल गया। केक पर कैंडल जलाते समय आग की चिंगारी वहां खड़ी एक लड़की के बालों तक पहुंच गई। बालों का जलता देख उर्वशी डर गईं और उनकी चीख निकल पड़ी वे जयपुर में एक फैशन इंस्टीट्यूट की लॉन्चिंग के लिए आई थीं।