
झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू में स्थित एक होटल अपने नाम की वजह से सुर्खियों में है। झुंझुनू का 'होटल सेकंड वाइफ' नाम का यह अनूठा भोजनालय अलग-अलग स्वाद परोसता है। यह रेस्तरां दो भाइयों संजय और कृष्णा द्वारा चलाया जाता है। यह क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध हो गया है। कहते हैं कि नाम में क्या रखा है? लेकिन इस होटल के नाम से साबित किया है कि नाम में बहुत कुछ रखा है। होटल का यह नाम रखते ही दोनों भाइयों को अब काम से फुर्सत नहीं मिलती है।
झुंझुनू का अनूठा होटल सेकंड वाइफ की कहानी
रेस्तरां मालिक एक भाई ने खुलासा किया कि उनका रेस्तरां सबसे पहले टिफिन सर्विस के रूप में शुरू हुआ था, जिसे उनकी मां चलाती थीं। वे बताते हैं कि तब 50 रुपये पर प्लेट खाना देते थे। धीरे-धीरे उनका कारोबार बढ़ता गया और उन्होंने अपना खुद का एक होटल शुरू किया। लेकिन तब तक यह नाम नहीं रखा था।
झुंझुनू के 'होटल सेकेंड वाइफ' का यह नाम कैसे पड़ा?
मीडिया से बात करते हुए भाइयों यह भी खुलासा किया कि वह बचपन में घर जाकर खाना पहुंचाने का काम करते थे। उस समय उन्होंने देखा कि ऐसे बहुत से लोग थे, जो अपने परिवार से दूर रहकर खाना ऑर्डर करते थे। तभी उन्हें एहसास हुआ कि उनकी टिफ़िन सेवा इन लोगों के लिए दूसरी पत्नी की तरह थी। इस तरह उन्होंने इसका नाम 'होटल सेकेंड वाइफ' रखने का फैसला किया।
झुंझुनू में 'होटल सेकेंड वाइफ' अब काफी मशहूर हो चुका है। हालांकि अब उन्होंने इसकी कीमतें बढ़ाकर 80 रुपये प्रति प्लेट कर दी हैं। यहां लोग अलग-अलग सब्जियां खाने का आनंद लेते हैं।
रेस्तरां मालिक ने दावा किया कि यह शहर का एकमात्र रेस्तरां है, जो छाछ रबड़ी देता है। रेस्तरां को एक अनोखा नाम देना भाइयों के लिए एक अच्छा निर्णय साबित हुआ है। उनका बिजनेस काफी सक्सेस हो गया है।
यह भी पढ़ें
कौन हैं MP के ये गदर सेठ, जिनके बेटे ने गदर 2 के क्रेज में गदर मचाया?
गुरुग्राम में ऑनर किलिंग: मैंने प्यार क्यों किया?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।