UP में अगले 4 महीने में 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां, पढ़िए डिटेल्स, हो सकता है आपके काम की हों

उत्तर प्रदेश में अगले 4 महीने में बम्पर सरकारी नौकरियां निकलने जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के अधीन सेवा चयन आयोग ने इस दिशा में प्रक्रिया तेज कर दी है।

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले 4 महीने में बम्पर सरकारी नौकरियां निकलने जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के अधीन सेवा चयन आयोग ने इस दिशा में प्रक्रिया तेज कर दी है। यूपी के कई सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हुए हैं। इन पदों को भरने के लिए एग्जाम हो चुके हैं। रिजल्ट आ चुके हैं और अब उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन का काम लगभग पूरा होने को है।

उत्तर प्रदेश में जॉब अलर्ट, जानिए किस विभाग में कितनी पोस्ट

Latest Videos

सेवा चयन आयोग ने 4 महीने के अंदर 10385 पदों पर प्रक्रिया शुरू करते हुए कार्मिक विभाग को प्रस्ताव बढ़ा दिया है। इसमें राजस्व लेखापाल के 8085 पदों पर दिसंबर में नियुक्ति की जाएगी। यानी राजस्व विभाग में सबसे अधिक पद खाली थे। इससे सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा था। मुख्यमंत्री योगी ने खाली पड़े पदों पर नियुक्ति जल्द करने के आदेश दिए थे।

जानकारी के मुताबिक, जिन पदों के लिए हुए एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन किया जा चुका है, उनमें अधिकतर पद इसी साल भर दिए जाएंगे। सेवा चयन आयोग इन पदों पर अंतिम चयन कर जल्द संबंधित विभागों को इसकी लिस्ट भेजेगा। यानी इन पदों पर ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन लोगों को इन पदों के लिए चुना गया है, उन्हें कार्मिक विभाग किसी कार्यक्रम के जरिये नियुक्त पत्र जारी कर सकता है।

जानकारी के अनुसार, इसी महीने के आखिर तक मंडी परिषद में रोड रोलर, ड्राइवर और नक्शानवीस के लिए चयनित 16 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

अक्टूबर में सहायक सांख्यिकी और सहायक शोध अधिकारी के 896 पदों पर चुने गए कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।

नवंबर महीने में सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक और फोरमैन के 1388 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।

दिसंबर में राजस्व लेखापाल के 8085 पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें

गढ़कुंडार किला: गायब हो गई थी पूरी बारात, कहते हैं अंदर है खजाना

Ram Mandir में होने जा रहा कुछ ऐसा अद्भुत कि लोग देखकर दंग रह जाएंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़