ग्रीस दौरे के दौरान साझा पीएम मोदी ने भारत औऱ ग्रीस के संबंधों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच का रिश्ता इतना मजबूत है कि 40 साल से भारत के पीएम यहां नहीं आए लेकिन फिर भी रिश्तों की गहराई कम न हुई।
पीएम मोदी ने कहा कि 40 सालों बाद भारत का कोई पीएम ग्रीस आया है। लेकिन इस बीच न हमारे संबंधों की गहराई कम हुई है न दोस्ती कमजोर हुई है। भारत और ग्रीस के संबंधों की नींव जितनी पुरानी है उतनी ही मजबूत भी है।