सार

1 मई, सोमवार को पहले पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से ध्वज और इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे। इनके अलावा ध्रुव और व्याघात नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 7:34 से 9:11 तक रहेगा।

 

उज्जैन. हर महीने के दोनों पक्षों की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु के निमित्त व्रत किया जाता है और पूजा भी की जाती है। साल में कुल 24 एकादशी तिथि होती है। इन सभी का अलग-अलग महत्व और नाम होता है। इस बार 1 मई को मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। ये व्रत भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार से संबंधित है। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

1 मई का पंचांग (Aaj Ka Panchang 1 मई 2023)
1 मई 2023, दिन सोमवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पूरे दिन रहेगी। इस दिन मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। सोमवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र शाम 05.51 तक और इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। सोमवार को पहले पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से ध्वज और इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे। इनके अलावा ध्रुव और व्याघात नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 7:34 से 9:11 तक रहेगा।

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
सोमवार की रात चंद्रमा सिंह राशि से निकलकर कन्या में प्रवेश करेगा। इस दिन शुक्र वृषभ राशि में, सूर्य, राहु, गुरु और बुध (वक्री) मेष राशि में, शनि कुंभ राशि में और केतु तुला में रहेगा। सोमवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि मजबूरी में यात्रा करनी पड़े तो शीशे में अपना चेहरा देखकर या कोई भी पुष्प खा कर घर से निकलना चाहिए।

1 मई के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- वैशाख
पक्ष- शुक्ल
दिन- सोमवार
ऋतु- वसंत
नक्षत्र- पूर्वा और उत्तरा फाल्गुनी
करण- वणिज और विष्टि
सूर्योदय - 5:57 AM
सूर्यास्त - 6:50 PM
चन्द्रोदय - May 01 3:04 PM
चन्द्रास्त - May 02 3:46 AM
अभिजीत मुहूर्त - 11:58 AM – 12:49 PM

1 मई का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 10:47 AM – 12:24 PM
कुलिक - 2:00 PM – 3:37 PM
दुर्मुहूर्त - 12:49 PM – 01:41 PM और 03:24 PM – 04:15 PM
वर्ज्यम् - 01:36 AM – 03:19 AM


ये भी पढ़ें-

Monthly Horoscope May 2023: 5 मई को होगा चंद्रग्रहण, पूरे महीने रहेगा चांडाल योग, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा मई 2023?


साप्ताहिक लव राशिफल 1 से 7 मई 2023: कौन जाएगा पहली डेट पर-लाइफ पार्टनर की किसकी तलाश होगी पूरी? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


साप्ताहिक राशिफल 1 से 7 मई 2023: मई के पहले सप्ताह में किसे मिलेगा किस्मत का साथ-कौन बनेगा मालामाल? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।