उज्जैन. 18 अक्टूबर, रविवार को आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि है। इस दिन सूर्योदय स्वाती नक्षत्र में होगा, जो दोपहर 12.15 तक रहेगा। इसके बाद विशाखा नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। रविवार को पहले स्वाती नक्षत्र होने से लुंबक और उसके बाद विशाखा नक्षत्र होने से उत्पात नाम के 2 अशुभ योग इस दिन बन रहे हैं। शनिवार की रात से सूर्य राशि परिवर्तन कर तुला राशि में आ चुका है। इस राशि में पहले से ही बुध और चंद्रमा स्थित है। इन तीनों ग्रहों के एक ही राशि में होने से आपके जीवन पर क्या प्रभाव होगा, जानिए…