मुंबई. महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट(Maharashtra political crisis) का जून खत्म होते होते समाधान हो चुका है। एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ले ली है। एक नाटकीय घटनाक्रम में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस कर शिंदे को सीएम बनाने के लिए समर्थन का ऐलान किया है तो शपथ ग्रहण के थोड़े ही देर पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देवेंद्र फडणवीस को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान कर दिया। अमित शाह की ट्वीट के बाद एकनाथ शिंदे ने सीएम तो फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले ली है। शाम साढ़े सात बजे शपथ संपन्न हुआ। हालांकि, शिंदे के साथ कोई मंत्री ने शपथ नहीं लिया है। मंत्रिपरिषद में किसको-किसको शामिल किया जाएगा इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है।
इसके पहले राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया। लिहाजा विधानसभा के विशेष सत्र को स्थगित कर दिया गया। इसी के साथ फ्लोर टेस्ट भी कैंसिल हो गया। बता दें कि 11 बजे से विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फ्लोर टेस्ट कराने को हरी झंडी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वे खुद गाड़ी चलाकर राजभवन पहुंचे और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को अपना इस्तीफ सौंप दिया। शिवसेना फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई थी। लेकिन कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने 21 जून को उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। वे मुंबई से सूरत के लिए निकले और फिर पार्टी के विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे थे। वे NCP और कांग्रेस से गठबंधन के खिलाफ थे। साथ ही बागी विधायक सरकार में उन्हें तवज्जो नहीं मिलने से भी आक्रोशित थे। पढ़िए नया अपडेट...