मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की तरफ से हरीश साल्वे, जबकि शिवसेना की तरफ से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी पर उतरे हैं। शिंदे गुट के 15 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में रुख किया है। इसमें डिप्टी स्पीकर को नोटिस को चुनौती दी गई है, जिसमें बागी विधायकों को अयोग्य ठहराया गया है और अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाना है। दूसरा अपने लिए सिक्योरिटी मांगी है। इस बीच बागी MLAs की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 15 बागी विधायकों को Y प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बागी विधायकों के लिए केंद्र से सिक्यारिटी मांगी थी। उन्होंने राज्य के DIG से भी विधायकों के घरों पर पुलिस तैनात करने को कहा था। इधर, बागी फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। शिंदे गुट के 51 विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस लेने संबंधी चिट्ठी राज्यपाल को लिखी है। इधर, संजय राउत को ED ने एक मामले में नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।